जालोरPublished: Sep 02, 2023 08:05:24 pm
santosh Trivedi
जाको राखे सांइयां मार सके ना कोई... वाली कहावत शनिवार को शहर में चरितार्थ हुई। यहां सब्जीमंडी के पास रहने वाले एक परिवार की डेढ़ साल की बच्ची शनिवार सवेेरे पहली मंजिल की बालकनी में खेलते खेलते नीचे सडक़ पर गिर गई। लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई।
सांचौर। जाको राखे सांइयां मार सके ना कोई... वाली कहावत शनिवार को शहर में चरितार्थ हुई। यहां सब्जीमंडी के पास रहने वाले एक परिवार की डेढ़ साल की बच्ची शनिवार सवेेरे पहली मंजिल की बालकनी में खेलते खेलते नीचे सडक़ पर गिर गई। लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई।