scriptOne and a half year old girl fell from balcony while playing | खेलते-खेलते बालकनी से धड़ाम गिरी डेढ़ साल की मासूम, खरोंच तक नहीं आई, वीडियो हुआ वायरल | Patrika News

खेलते-खेलते बालकनी से धड़ाम गिरी डेढ़ साल की मासूम, खरोंच तक नहीं आई, वीडियो हुआ वायरल

locationजालोरPublished: Sep 02, 2023 08:05:24 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

जाको राखे सांइयां मार सके ना कोई... वाली कहावत शनिवार को शहर में चरितार्थ हुई। यहां सब्जीमंडी के पास रहने वाले एक परिवार की डेढ़ साल की बच्ची शनिवार सवेेरे पहली मंजिल की बालकनी में खेलते खेलते नीचे सडक़ पर गिर गई। लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई।

baby_girl.jpg

सांचौर। जाको राखे सांइयां मार सके ना कोई... वाली कहावत शनिवार को शहर में चरितार्थ हुई। यहां सब्जीमंडी के पास रहने वाले एक परिवार की डेढ़ साल की बच्ची शनिवार सवेेरे पहली मंजिल की बालकनी में खेलते खेलते नीचे सडक़ पर गिर गई। लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.