जालोर

College games: खो-खो में पाली रहा विजेता व बाड़मेर उप विजेता

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरOct 18, 2019 / 11:06 am

Jitesh kumar Rawal

खो-खो में पाली रहा विजेता व बाड़मेर उप विजेता

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संभाग स्तरीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता

जालोर. वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता के क्रम में बाड़मेर, जोधपुर, सिरोही एवं पाली जिले की खो-खो टीमों के मैच हुए। पाली की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता एवं बाड़मेर की टीम उपविजेता रही।
समापन समारोह में शारीरिक शिक्षक अर्जुन सिंह ने खेलों को टीम भावना, सामंजस्य, समन्वय व पारस्परिक सहयोग आदि गुणों को विकसित करने वाला बताया। इन्हें जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर सभी टीमों को प्रमाण-पत्र एवं विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए गए। ओम प्रकाश, मुकेशकुमार, पोलाराम, असलम खान को प्राचार्य डॉ. एम. एल. जांगिड़, विक्रम टॉक एवं छात्रसंघ अध्यक्ष रामसिंह कुण्डल एवं महासचिव प्रेम कुमार माली की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। मंच संचालन डॉ. ललित कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. समरसिंह मीणा, डॉ. बंशीलाल दर्जी, राजेन्द्र कटारिया आदि उपस्थित रहे।

उपभोक्ता अधिकार संरक्षण पर किया जागरूक
जालोर. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उपभोक्ता क्लब के तत्वावधान में उपभोक्ता अधिकार संरक्षण एवं जागरूकता विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
मुख्य वक्ता दिलीप शर्मा एडवोकेट ने विद्यार्थियों को उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े कानूनी प्रावधान, उपभोक्ता परिवादों के लिए जिला, राज्य व राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। उपभोक्ता अधिकार संरक्षण कानून 2019 के बारे में बताया व विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। अध्यक्षता करते हुए समय सिंह मीणा ने विद्यार्थियों को वर्तमान प्रतिस्पद्र्धा व भूमण्डलीकरण के दौर में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्नान किया। उपभोक्ता क्लब समन्वयक मनीष अखावत, राजेन्द्र सुथार आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.