scriptसूरत के पास कंटेनर में घुसी यात्री बस, सांचौर में मचा कोहराम | Passenger bus and container accident near Surat, four death | Patrika News

सूरत के पास कंटेनर में घुसी यात्री बस, सांचौर में मचा कोहराम

locationजालोरPublished: Jun 11, 2018 08:12:49 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

सूरत (गुजरात) से सांचौर आ रही निजी यात्री बस रविवार अलसुबह पांच बजे पिपोदरा (किम-सूरत)गांव के पास कंटनेर में घुस गई। सांचौर निवासी कई लोग बस में सवार होने से हादसे के बाद कस्बे में कोहराम मच गया। लोग अपनों की कुशलक्षेम जानने के लिए व्यग्र दिखे।

Jalore News

bus accident near surat

सूरत (गुजरात) से सांचौर आ रही निजी यात्री बस रविवार अलसुबह पांच बजे पिपोदरा (किम-सूरत)गांव के पास कंटनेर में घुस गई। सांचौर निवासी कई लोग बस में सवार होने से हादसे के बाद कस्बे में कोहराम मच गया। लोग अपनों की कुशलक्षेम जानने के लिए व्यग्र दिखे।
सांचौर. हादसे में बस चालक सहित 4 जनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सूरत से रवाना होकर बस सांचौर की तरफ आ रही थी। पीपोदरा के पास बस आगे चल रहे कंटेनर के पीछे घुस गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक बाड़मेर के आमलीयाली निवासी कवरराम जाट, चितलवाना के अणखोल निवासी चंपाराम पुत्र तगाराम पुरोहित, गुड़ामालाणी बाणासर निवासी चंपालाल जाट व कच्छ निवासी दशरथसिंह राव की मौत हो गई। जबकि, करीब दो दर्जन बस घायल हो गए। इसमें से अधिकांश यात्री सांचौर क्षेत्र के निवासी है। घायलों को सूरत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
17 घायल सांचौर के
अभी तक सांचौर निवासी १७ घायलों के नाम सामने आ चुके हैं। इसमें बिछावाड़ी निवासी खंगाराराम पुरोहित, दाता निवासी श्रवणकुमार, किलवा निवासी मदङ्क्षसह राजपूत, बावरला निवासी जूजारङ्क्षसह, डबाल निवासी भवानीसिंह, करवाड़ी निवासी आसुराम बिश्नोई, चितलवाना निवासी प्रवीणकुुमार, सुरेन्द्रसिंह, देवड़ा निवासी मोहनलाल,जगदीशकुमार, लालपुर निवासी पनाराम, चौरा निवासी श्रवणकुमार पुरोहित, हरियाली निवासी बीजलाराम पुरोहित, सरनाऊ निवासी अर्जुन बिश्नोई, बागली निवासी दिनेश चौधरी, धमाणा निवासी जामताराम देवासी व एक अन्य शामिल है।

करंट लगने से युवक की मौत
सांचौर. थाना क्षेत्र के नैनोल गांव में कृषि कुएं पर काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नैनोल निवासी हरिराम पुत्र कालाराम देवासी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका पुत्र डायाराम कुएं पर लगी मोटर का स्टार्टर चालू कर रहा था। इस दौरान करंट प्रवाहित हो गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तथापोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो