scriptइस सरकार को जनता कर रही विरोध | People are protesting this government | Patrika News

इस सरकार को जनता कर रही विरोध

locationजालोरPublished: Oct 16, 2019 09:45:17 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय के एक परिवार की हत्या व हिन्दू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्र्ताओं ने मंगलवार को यहां उपखण्ड कार्यालय पर विरोध प्रदर्र्शन किया।

पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय के एक परिवार की हत्या व हिन्दू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्र्ताओं ने मंगलवार को यहां उपखण्ड कार्यालय पर विरोध प्रदर्र्शन किया।

पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय के एक परिवार की हत्या व हिन्दू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्र्ताओं ने मंगलवार को यहां उपखण्ड कार्यालय पर विरोध प्रदर्र्शन किया।

भीनमाल. पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय के एक परिवार की हत्या व हिन्दू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्र्ताओं ने मंगलवार को यहां उपखण्ड कार्यालय पर विरोध प्रदर्र्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल राज्य की सरकार को बर्खास्त करने व बांगलादेशी घुसपैठियों को वापस भेजने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि आए दिन पश्चिम बंगाल में निर्दोष हिंदुओं की हत्या व हिंदुओं को प्रताडि़त किया जाता है। दस अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल उनकी गर्भवती पत्नी व 8 वर्षीय बेटे की जघन्य तरीके से हत्या कर दी। इस घटना से हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की आए दिन हत्या हो रही है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की अत्यधिक संख्या के कारण उनके वोटों की लालस से ममता सरकार भी असंवैधानिक कार्यों को अनदेखा कर रही है। हिन्दू समाज पर व अधिक आतंकित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। पिछले कई वर्षों से पश्चिम बंगाल की हिंदू समाज को प्रताडि़त किया जा रहा है। बजरंग दल देशव्यापी प्रदर्शन कर राष्ट्रपति से यह मांग की है कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। उन्होंने ज्ञापन में पश्चिम बंगाल से बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजन की मांग की। इस मौके विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष वचनसिंह राव, बजरंग दल जिला संयोजक सतीशकुमार माली, नगर संयोजक जगदीशसिंह राव, जिला उपाध्यक्ष छैलसिंह देवल, जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष शेखर व्यास, जिला समरसता प्रमुख सुरेश बोहरा, प्रदीप नागर, दीपक सोनी, रमेश जीनगर, ओमप्रकाश सांखला, किशोर सांखला, रविंद्र रोहिण, सांवलसिंह लोल, उमेशसिंह राव, दीपक लोहार, नारायण चौहान, श्रवण चौहान, मांगीलाल गहलोत, कमलेश गहलोत, मीठालाल सुंदेशा, नटवर त्रिवेदी, गुमानसिंह राव, वरदाराम देवासी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।..४
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो