scriptविधिक सेवा सप्ताह के तहत सुंदेलाव तालाब पर किया श्रमदान | Plantation around Sundelav pond Jalore | Patrika News

विधिक सेवा सप्ताह के तहत सुंदेलाव तालाब पर किया श्रमदान

locationजालोरPublished: Nov 09, 2019 10:49:19 am

www.patrika.com/rajasthan-news

Plantation around Sundelav pond Jalore

Plantation around Sundelav pond Jalore

जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के तत्वावधान में चल रहे विधिक सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। शुक्रवार सुबह शहर के सुंदेलाव तालाब पर सामाजिक संगठनों के सहयोग से श्रमदान कार्यक्रम व पौधरोपण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्रसिंह ने बताया कि कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त, सुंदेलाव विकास समिति के सचिव धनपततलाल बोहरा, समिति पदाधिकारी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों समेत अन्य ने तालाब की साफ सफााई कर श्रमदान किया। इस दौरान तालाब पर पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर मदनलाल बोहरा, रवि बोहरा, सरदार हरबंशसिंह, वरूण पोमल, रमेश फोफलिया, मुरीदखान, योगेश दवे, कनिष्क चौधरी, श्रीकांत सोलंकी, शंकर माली सहित सुंदेलाव विकास समिति के पदाधिकारी व नगर परिषद के कर्मचारी व शहर के लोग मौजूद रहे।
निशुल्क जांच शिविर में जांचा स्वास्थ्य
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. गजानंद शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम ने न्यायालय के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, पक्षकार, वरिष्ठ नागरिकों, अधिवक्तागण, महिलाओं, आमजन आदि की कान, नाक, गला, बीपी व शुगर आदि की निशुल्क जांच कर आवश्यक परामर्श दिया।
विधिक सेवा सप्ताह का समापन आज
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक सेवा सप्ताह का समापन शनिवार को नगर परिषद परिसर में सुबह आयोजित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि समापन समारोह में न्यायिक अधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, नर्सिंग स्टूडेंट, विद्यार्थी, स्काउट-गाइड, नगर परिषद के कर्मचारी आदि उपस्थित रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो