script

काछेला स्थित ट्रास्टेक ग्रीन प्लांट में पौधरोपण

locationजालोरPublished: Aug 22, 2019 01:58:25 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan.news

काछेला स्थित ट्रास्टेक ग्रीन प्लांट में पौधरोपण

काछेला स्थित ट्रास्टेक ग्रीन प्लांट में पौधरोपण

नेहड़ की बंंजर भूमि पर लहलायेगी हरियाली, ग्रीन पॉवर प्लांट के तत्वावधान में लगाए 600 पौधे

सांचौर. काछेला स्थित ट्रास्टेक ग्रीन प्लांट में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जेसीसीबी चेयरमैन राव मोहनसिंह चितलवाना, नगरपालिका सांचौर नेता प्रतिपक्ष बीरबल बिश्नोई, होथीगांव उपसरपंच शैतानसिंह व श्रवणकुमार मांजू के आतिथ्य में हुआ। इस दौरान प्लांट पर 600 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि पेड़ पौधे धरती का शृंगार हैं। ऐसे में बंजर भूमि को तैयार करने के लिए पेड़ पौधे पहली आवश्यकता है। नेहड़ क्षेत्र में खार रण की भूमि वृक्षों के अभाव में बंजर होती जा रही है। किसान इस भूमि पर अगर पौधरोपण अभियान चलाए व प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाने की ठान ले तो बंजर पड़े पूरे नेहड़ क्षेत्र में हरियाली हो सकती है। प्लांट के प्रबंधक जसवन्तसिंह भाटी ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके वीरराज व केडी शर्मा सहित कई जने मौजूद थे।
मंदिर में लगाए पौधे
उधर, डांगरा गांव के जागेश्वर मंदिर प्रांगण में बुधवार को भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष सवाराम पुरोहित की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के कुल 101 पौधे लगाए गए। इस मौके सवाराम पुरोहित, मसरपुरी, सांवलाराम देवासी, जबर सिंह, जैसाराम लोहार, लाडुराम विश्नोई, भरत पुरोहित, तेजाराम भील, भगवानाराम बिश्नोई व नागजीराम लोहार समेत महिला और बच्चे भी मौजूद रहे।
पर्यावरण के लिए किया पौधरोपण
आहोर. जोड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उददेश्य से वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आनंद कुमार मौर्य, प्रदीपसिंह, जितेंद्रसिंह बालोत, जितेंद्रसिंह राजपुरोहित, कालूसिंह भाटी, सुनीता प्रजापत, संजू जांगिड़, अंजू, लियाकत अली समेत छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।

ट्रेंडिंग वीडियो