जोधपुर के सफर से भी महंगा हुआ प्लेटफार्म टिकट
- कोरोना वाइरस के प्रभाव को रोकने के लिए उपाय, जोधपुर रेल मंडल 13 रेलवे स्टेशनों का प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए किया

जालोर. कोरोना वायरस का खौफ अब रेलवे महकमे में भी नजर आ रहा है। रेलवे प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मंडल में 13 स्टेशनों का रेलवे टिकट 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है। इधर, जालोर से जोधपुर का साधारण सवारी गाड़ी का टिकट 35 रुपए है। यह आदेश 19 मार्च गुरुवार से प्रभावी होंगे और अग्रिम आदेश तक जारी रहेंगे। वहीं भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस टे्रन का संचालन भी 31 मार्च तक रद्द किया गया है। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि देश में कोरोना वायरस कोविड -19 के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए तथा कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों के तहत जोधपुर रेल मंडल 13 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपए करने के साथ साथ गाड़ी संख्या 14819/ 14820 भगत की कोठी-साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस का संचालन 31 मार्च तक रद्द करने का निर्णय लिया है। मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत के निर्देशानुसार रेल प्रशासन कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए जोधपुर रेल मंडल के जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, पाली मारवाड़, नागौर, मकराना, जैसलमेर, समदड़ी, डेगाना, मेड़ता रोड, जालोर, मारवाड़ भीनमाल तथा भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ाई गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Jalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज