scriptपुलिस ने सफाईकर्मी की बेटी का मायरा भरा | Police filled gift the daughter of a sweeper | Patrika News
जालोर

पुलिस ने सफाईकर्मी की बेटी का मायरा भरा

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरDec 08, 2019 / 07:33 pm

Jitesh kumar Rawal

पुलिस ने सफाईकर्मी की बेटी का मायरा भरा

पुलिस ने सफाईकर्मी की बेटी का मायरा भरा

आहोर थाना पुलिस का नवाचार, लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा


आहोर. कस्बे में रविवार को थाना पुलिस ने नवाचार करते हुए सफाईकर्मी की बेटी का मायरा भरा।
जानकारी के अनुसार रविवार को एक शादी समारोह में थाना प्रभारी घेवरसिंह समेत पूरा थाना पहुंच गया। कार्यक्रम में आए इन मेहमानों को देख हर कोई अचरज में पड़ गया। एक दूसरे से पूछ रहे थे कि शादी में पुलिस क्यों आई। पता चला कि पुलिसकर्मी यहां मायरा भरने आए है तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। थाना स्टाफ ने आपसी सहयोग से एकत्र किए 51 हजार एक सौ रुपए मायरा में रखे। आहोर निवासी वागाराम हरिजन थाने में पिछले कई सालों से सफाई का काम करता है। पिछले दिनों उसने थाना प्रभारी घेवरसिंह व थाने को अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण दिया। थाना स्टाफ में ही चर्चा चली कि वागाराम हमारे लिए बहुत कुछ करता है और परिवार के सदस्य के समान है। ऐसे में उसके लिए कुछ खास करने की योजना बनी। सभी ने तय किया कि कुछ न कुछ सहयोग राशि देकर बेटी का मायरा भरेंगे। इसके बाद यह नवाचार किया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।
डोडियाली में सार्वजनिक सभा भवन का लोकार्पण
उम्मेदपुर. निकटवर्ती डोडियाली में शनिवार को नवनिर्मित सार्वजनिक सभा भवन का लोकार्पण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व अध्यक्षता प्रधान राजेश्वरी कंवर ने की। सरपंचअरुणाकंवर, उपसंरपच मनोहरसिंह की मौजूदगी रही।सार्वजनिक सभा भवन का फीता काटकर व शिलालेख पट्टी का अनावरण किया गया।समारोह में विधायक समेत अतिथियों का ग्राम पंचायत की ओर से स्वागत किया गया। तथा विधायक को ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से अवगत करवाया। विधायक ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मनोहरसिंह बालोत, सुमन मीणा, हमीरसिंह, गणेश यादव, इन्द्रसिंह मोरुआ, लाखाराम देवासी, राणुसिंह, विसाराम, परागाराम, जितेन्द्रसिंह बालोत, संजय समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो