scriptडॉक्टर के अपहरण के मामले में पर्दा डालने की कोशिश कर रही पुलिस | Police trying to cover the doctor's kidnapping case | Patrika News
जालोर

डॉक्टर के अपहरण के मामले में पर्दा डालने की कोशिश कर रही पुलिस

– आहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निजी अस्पताल के डॉक्टर के अपहरण का मामला

जालोरJan 02, 2020 / 09:33 am

Khushal Singh Bati

 - आहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निजी अस्पताल के डॉक्टर के अपहरण का मामला

– आहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निजी अस्पताल के डॉक्टर के अपहरण का मामला

जालोर. आहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी अस्पताल से पे्रक्टिस छोड़कर अन्यत्र लग जाने से नाराज अस्पताल संचालक द्वारा डॉक्टर के अपहरण और मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा ढिलाई बरती जा रही है। मामला काफी गंभीर है, क्योंकि मामले में अस्पताल संचालक समेत उसके सहयोगियों द्वारा डॉक्टर सागर मेहता का घर से अपहरण किया गया था। यही नहीं उसके बाद आरोपी डॉक्टर को गाड़ी में डालकर उसे गाड़ी में मारपीट करते हुए सुनसान स्थान पर ले गए थे। मामले में डॉक्टर ने अस्पताल संचालक पर कनपटी पर पिस्टल रखकर धमकाने, मारपीट करने और उसके कपड़े उतारकर उसका वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का आरोप लगाया था। मामले में पहले स्तर पर पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगने के बाद मंगलवार देर शाम को यह प्रकरण जरुर दर्ज हुआ, लेकिन मामला गंभीर होने के बाद भी पुलिस ने इसे जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में डाल दिया है। दूसरी तरफ मामले में डॉक्टर का मंगलवार रात को ही मेडिकल हुआ था। वहीं अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज भी होने के बाद अभी तक आरोपियों पर पुलिस रहम बरत रही है।
आरोपी फरार, दहशत में चिकित्सक
मामले की गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है कि घटनाक्रम के बाद डॉक्टर स्वयं दहशत में है। जबकि डॉक्टर और उनकी पत्नी दोनों पूर्व में आरोपी संचालक के अस्पताल में ही कार्य करते थे। दूसरी तरफ आहोर थाना प्रभारी घेवरसिंह का कहना है कि अभी आरोपी फरार है और उनके फोन बंद आ रहे है। जल्द से जल्द आरोपियेां को गिरफ्त में लिया जाएगा। दूसरी तरफ अपहरण के मामले में आरोपियों के फरार होने से पीडि़त पक्ष घबराया हुआ है।
इनका कहना
इस प्रकरण में मामला दर्ज हो चुका है। मामले की जांच के साथ अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
– जयदेव सियाग, पुलिस उप अधीक्षक, जालोर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो