script

बीओटी मार्ग पर गड्ढे, बारिश से बिखर गए मार्ग

locationजालोरPublished: Aug 23, 2019 10:15:36 am

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan.news

बीओटी मार्ग पर गड्ढे, बारिश से बिखर गए मार्ग

मरम्मत के नाम डाल रहे झीकरा

कई जगह पत्थरों की खान में तब्दील हो गई सड़कें, टोल वसूली के बावजूद लोग झेल रहे परेशानी


आहोर. कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश ने कई सड़कों की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। बारिश के बाद कई सड़क मार्ग पत्थरों की खान में तब्दील हो गए है। विभिन्न गांवों के कई सड़क मार्ग बारिश की वजह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए है। जिसके चलते राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीओटी रोड भी इसमें शामिल है।बीओटी के तहत टोल वसूली वाला आहोर-जालोर एवं आहोर-रोहट मार्ग इन दिनों जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है।इन मार्गों पर वाहनों से टोल टैक्स की वसूली की जाती है, लेकिन मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
इन मार्गों पर भी गंभीर स्थिति
साथ ही दयालपुरा-मादड़ी सड़क, खारा-जोगावा मार्ग, जोड़ चौराहा-नोसरा मार्ग, माधोपुरा रोड, कालूपुरा रोड, नेणचंद कोठारी मार्ग, पुराना बस स्टैण्ड से राजेन्द्र पाठशाला मार्ग, सदर बाजार से माधोपुरा सड़क मार्ग, कस्बे में रामावि हनुमानशाला के सामने खारा रोड समेत क्षेत्र के विभिन्न मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है।जगह-जगह डामर बिखर गया है।

बिगड़ी कई सड़कों की सूरत
बारिश की वजह से उपखंड मुख्यालय पर अधिकांश सड़क मार्गों की सूरत बिगड़ गई है। डामर उखडऩे की वजह से जगह-जगह कंकरीट फैली पड़ी है। वहीं जगह-जगह गड्ढे पड़ गए है। ऐसे में समय पर सुधारने की जरूरत है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा।

मरम्मत के नाम डाल रहे झीकरा
आहोर-जालोर बीओटी रोड जिस पर वाहन चालकों से टोल टैक्स वसूला जाता है। इस मार्ग पर जोधपुर तिराहे के समीप, माधोपुरा बस स्टैण्ड, गोदन बस स्टैण्ड समेत विभिन्न स्थानों पर सड़क मार्ग बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां मरम्मत के नाम क्षतिग्रस्त सड़क व गड्ढों में झीकरा डाला जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो