scriptगीता जयंती महोत्सव को लेकर निकाली प्रभातफेरी | Prabhatferi removed for Geeta Jayanti Festival | Patrika News

गीता जयंती महोत्सव को लेकर निकाली प्रभातफेरी

locationजालोरPublished: Dec 08, 2019 07:52:02 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

गीता ज्ञान यज्ञ समिति जालोर के तत्वावधान में गीता जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

गीता ज्ञान यज्ञ समिति जालोर के तत्वावधान में गीता जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

गीता ज्ञान यज्ञ समिति जालोर के तत्वावधान में गीता जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जालोर. गीता ज्ञान यज्ञ समिति जालोर के तत्वावधान में गीता जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जयंती पर सवेरे 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई, जो ठाकुर जी मंदिर, पूरा मोहल्ला जालोर से प्रारंभ होकर नगर के भीतरी मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पुन: पुरा मौहल्ला पहुंच कर विसर्जित हुई। इस अवसर पर पंडित लक्ष्मण शास्त्री एवं पंडित दया शंकर दवे के आचार्य में गीता का सामूहिक पठन किया गया। समिति के मनीष व्यास ने बताया कि दोपहर में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में लिखित प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बसंत ओझा, मनीष ठाकुर, हितेश दवे, मनोज दवे, विनोद ओझा ने संयोजक एवं वीक्षक की भूमिका निभाई। वैद्यनाथ छात्रावास में शाम को कृष्णानंद पुरी महाराज ने प्रवचन दिया। स्वामी ने कहा कि गीता मानव मात्र के लिए कल्याणकारी है और सभी को नियमित गीता का पठन पाठन करना चाहिए। उन्होंने गीता को कर्म मार्ग की ओर प्रवृत्त करने वाली बताते हुए इस विलक्षण ग्रंथ के महत्व को स्पष्ट किया। कार्यक्रम के आयोजन में वीरेंद्र नाग, मनीष व्यास, लक्ष्मीकांत, हितेश दवे, मनीष ठाकुर, बसंत ओझा, रोशन दवे, लक्ष्मीकांत, योगेश दवे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान श्रीमाली समाज जालोर के नगर परिषद के उप सभापति अंबालाल व्यास का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमाली समाज के अध्यक्ष आनंदीलाल दवे, ललित दवे, ईश्वलाल शर्मा, मधुसूदन व्यास, धनराज दवे, एडवोकेट सुरेंद्र दवे मौजूद रहे। प्रश्नोत्तरी परीक्षा में वरिष्ठ वर्ग में वंदा गौड़, गिरीश दवे और पीयूष ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में ममता कुमारी प्रथम रही। जबकि दुर्गा परिहार एवं प्रियांशु पोरवाल ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेताओं को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो