scriptशिविरों में हुआ समस्या का समाधान | Problem solved in camps | Patrika News

शिविरों में हुआ समस्या का समाधान

locationजालोरPublished: Sep 18, 2019 11:55:18 am

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Problem solved in camps

Problem solved in camps

आहोर(जालोर). बांकली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में मंगलवार को महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के विभिन्न कार्य संपादित किए गए। शिविर में शिविर प्रभारी विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई, शौचालय के उपयोग एवं कचरा निस्तारण के बारे में बताया। शिविर में ग्राम पंचायत की ओर से ग्रामीणों को 40 पुश्तैनी पट्टों का वितरण किया गया। शिविर में पेंशन सत्यापन 25, नए आवेदन 5, मनरेगा में 90 दिवस वाले श्रमिकों का श्रमिक पंजीकरण के लिए 33 आवेदन, जॉब कार्ड व खाद्य सुरक्षा के आवेदन पत्र भरवाए गए। ग्राम पंचायत की सरपंच दीपिका कवर ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर पंचायत प्रसार अधिकारी कुंदन सिंह, नेमाराम, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश पटेल, पटवारी बदाराम बिश्नोई, पूरणमल मीणा, कनिष्ठ सहायक दुर्गाराम डारा, श्रवण मीणा, नरेंद्रसिंह, विक्रमसिंह जोधा, राणाराम चौधरी समेत कई जने मौजूद थे
नारणावास. बागरा ग्राम पंचायत में मंगलवार को महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर आयोजित किया गया। विकास अधिकारी सुरेश कविया की देखरेख रही।
विकास अधिकारी ने सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। इस शिविर में लोगों को पट्टा वितरण किए गए। श्रमिक डायरी, पेंशन, खाद्य सुरक्षा आदि से सम्बंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मदन सिंह बालोत, केवाराम, कानाराम माली, लच्छाराम, कनिष्ठ सहायक पूजा बैरवा, पटवारी गोपाल सिंह राजपुरोहित, छात्रावास अधीक्षक कुलदीप कुमार, रोजगार सहायक सुलेमान खान, प्रेम प्रकाश गर्ग, पंचायत सहायक हरीश रांगी, उप सरपंच चम्पालाल, पूर्व उपसरपंच गंगा सिंह, खीम सिंह मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो