scriptवरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए प्रक्रिया शुरु, इस तरह कर सकेंगे यात्रा | Process begins for senior citizens pilgrimage, will be able to travel | Patrika News
जालोर

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए प्रक्रिया शुरु, इस तरह कर सकेंगे यात्रा

 
– आवेदन की अंतिम तिथ 10 जुलाई है

जालोरJun 25, 2022 / 08:40 pm

Khushal Singh Bati

   - आवेदन की अंतिम तिथ 10 जुलाई है

– आवेदन की अंतिम तिथ 10 जुलाई है


जालोर. राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए देवस्थान विभाग के माध्यम से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के ऑनलाइन आवेदन 16 जून गुरूवार से प्रारंभ कर दिए गए हैं, जिसकी अंतिम 10 जुलाई 2022 रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 के क्रियान्वयन के लिए देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में इस वर्ष 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न तीर्थों की राजकीय व्यय पर यात्रा करवाई जाएगी, जिनमें से देश के चिन्हित 14 तीर्थ स्थानों पर रेल द्वारा 18000 एवं देश के बाहर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू (नेपाल) की हवाई यात्रा 2000 वरिष्ठ नागरिक करेंगे।
ये तीर्थ है शामिल
रेल से यात्रा करने के लिए प्रमुख तीर्थ स्थान रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा- वृंदावन, उज्जैन-औकारेश्वर, गंगासागर (कोलकत्ता), कामाख्या (गुवाहटी), हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ, सम्मेद शिखर-पावापुरी एवं वैलनकानी चर्च (तमिलनाडु) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक उक्त तीर्थों में से वरीयता के आधार पर तीन तीर्थ स्थान भर सकेगें।
यह है प्रक्रिया
आवेदन के लिए वरिष्ठ नागरिक का जनआधार कार्ड आवश्यक होगा एवं 1 अप्रेल, 2022 को आवेदन की आयु 60 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए तथा आयकरदाता नहीं होना चाहिए। 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक यदि उनका जीवनसाथी यात्रा नहीं कर रहा हैं तो अपने साथ एक सहायक ले जा सकेगें। सहायक की आयु 21 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जिसका समस्त विवरण ऑनलाईन आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा। आवेदक ऑनलाईन आवेदन अपने घर बैठे कम्प्यूटर पर या ई-मित्र के माध्यम से देवस्थान विभाग की वेबसाईट देवस्थान डॉट राजस्थान डॉट इन अथवा ईदेवस्थान डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपना आवेदन कर सकता हैं। आवेदन पत्र में यात्री द्वारा अपनी पसंद के 3 तीर्थ स्थल वरीयताक्रम में अंकित किए जाएं।
ये है हेल्प डेस्क
आवेदन भरते समय कोई समस्या आने पर तकनीकी सहायता के लिए 0141-2923654 एवं प्रशासनिक समस्या पर 0294-2410330 पर संपर्क किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई, 2022 हैं एवं प्राप्त समस्त आवेदनों पर यात्रा के लिए यात्रियों का चयन जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा लॉटरी से किया जाएगा। योजना की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण देवस्थान विभाग की वेबसाइट अथवा देवस्थान डिपार्टमेंट राजस्थान से प्राप्त किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो