script

जीत के लिए लगाया दम और इसे हराया

locationजालोरPublished: Sep 18, 2019 11:06:07 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रयितोगिता का समापन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रयितोगिता का समापन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रयितोगिता का समापन

जालोर.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शाह पूजांजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान अतिथियों के हाथों प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय रहे खिलाडियों को गोल्ड व सिल्वर मैडल व प्रमाण प्रत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में रोचक मुकाबले हुए, जिसमें ं कबड्डी बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में राउमावि टांपी चितलवाना ने राउमावि आहोर को हराया। जबकि कबड्डी बालिका वर्ग में राउमावि जालोर ने विवेकानंद मॉडल स्कूल वालेरा को, वॉलीबाल बालक वर्ग में राउमावि पमाना सांचौर ने राउमावि आहोर को फाइनल में हराकर क्रमश: विजेता एवं उप विजेता का खिताब जीता। इसी प्रकार टेबल टेनिस बालक वर्ग में राउमावि नून के निलेश प्रजापत ने रामावि खारा के मुकेश कुमार को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब जीता। वहीं बैडमिंटन बालक वर्ग में राउमावि सायला के महिपालसिंह ने राउमावि जालोर के रमेश कुमार को, बालिका वर्ग में राउमावि जालोर की उर्मिला ने सायला की खुशबू को, शतरंज में राउमावि गोदन के राहुल सुंदेशा ने सायला के राहुल महेश्वरी को फाइनल मुकाबले में हराकर क्रमश: विजेता व उप विजेता बने। समापन अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) नरेन्द्रसिंह ने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है, लेकिन जो अच्छा खिलाडी होता है उसमें यह गुण होता है कि वह हार से कभी निराश नहीं होता और सकारात्मक सोच के साथ भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास करता है। उन्होंने खिलाडियों को आह्वान किया कि वे हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर सकारात्मक सोच रखते हुए आगे बढने का प्रयास करें। इस दौरान उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान राउमावि शहरी के प्रधानाचार्य आनंदसिंह राठौड़ ने खिलाडियों को कहा कि हारने वाले खिलाडियों को कभी निराश नहीं होना चाहिए और जीतने वाले खिलाडियों को अधिक उत्साहित नहीं होना चाहिए, खेल में एक को हारना है और दूसरे का जीतना है इसलिए हमें हमें अच्छे प्रदर्शन के प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर रजनी ब्रिजेश, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जयनारायण परिहार, शिक्षा विभाग के दिनेश भट्ट, डॉ आरती मोहन, अंबिका प्रसाद तिवारी, गजराज, करणीराम, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, कानाराम, नाथाराम भाटी, कृष्ण कुमार चौधरी, राजेन्द्र काबावत, खीमसिंह सहित कई जने मौजूद रहे।.

ट्रेंडिंग वीडियो