संदिग्ध पहलू जांच जरुरी
हालांकि परिजनों ने इस प्रकरण में एक युवक पर ही उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट पेश की है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम की मौका स्थिति देखने पर संदिग्ध पहलू नजर आ रहे हैं, जिसकी जांच जरुरी है। युवक का शव कम ऊंचाई पर ही लटक रहा था और उसके पैर जमीन को छू रहे थे। ग्रामीणों ने मामले में हत्या की आशंका भी जताई है।
हालांकि परिजनों ने इस प्रकरण में एक युवक पर ही उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट पेश की है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम की मौका स्थिति देखने पर संदिग्ध पहलू नजर आ रहे हैं, जिसकी जांच जरुरी है। युवक का शव कम ऊंचाई पर ही लटक रहा था और उसके पैर जमीन को छू रहे थे। ग्रामीणों ने मामले में हत्या की आशंका भी जताई है।
अपहरण के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
जालोर. सरवाना पुलिस ने अपहरण के मामले में दो माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपहरण व मारपीट में वांछित अभियुक्त पुरखाराम पुत्र रूगाराम जाट निवासी कलजी बेरी पुलिस थाना सरवाना को गिरफ़्तार किया।
जालोर. सरवाना पुलिस ने अपहरण के मामले में दो माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपहरण व मारपीट में वांछित अभियुक्त पुरखाराम पुत्र रूगाराम जाट निवासी कलजी बेरी पुलिस थाना सरवाना को गिरफ़्तार किया।
बजरी के अवैध खनन और परिवहन पर तीन ट्रेक्टर जब्त
भीनमाल. भीनमाल पुलिस ने बजरी के अवैध खनन और परिवहन के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन ट्रेक्टर जब्त किए। थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सरहद कावतरा में ट्रेक्टर चालक वन्नेसिंह पुत्र पाबूसिंह राजपूत निवासी दासपां पुलिस थाना भीनमाल द्वारा अपने ट्रेक्टर मय ट्रोली में अवैध बजरी भरकर परिवहन करने पर इसी तरह सरहद गश्त भादरडा में ट्रेक्टर चालक चौपाराम पुत्र बिजलाराम भील निवासी भादरडा चुंगी नाका भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर व खीमाराम पुत्र नरसाराम पुरोहित निवासी सरथला पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर द्वारा ट्रेक्टर की ट्रोली में अवैध बजरी भरकर परिवहन करता पाया जाने पर वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया।
भीनमाल. भीनमाल पुलिस ने बजरी के अवैध खनन और परिवहन के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन ट्रेक्टर जब्त किए। थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सरहद कावतरा में ट्रेक्टर चालक वन्नेसिंह पुत्र पाबूसिंह राजपूत निवासी दासपां पुलिस थाना भीनमाल द्वारा अपने ट्रेक्टर मय ट्रोली में अवैध बजरी भरकर परिवहन करने पर इसी तरह सरहद गश्त भादरडा में ट्रेक्टर चालक चौपाराम पुत्र बिजलाराम भील निवासी भादरडा चुंगी नाका भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर व खीमाराम पुत्र नरसाराम पुरोहित निवासी सरथला पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर द्वारा ट्रेक्टर की ट्रोली में अवैध बजरी भरकर परिवहन करता पाया जाने पर वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया।