scriptकबड्डी और फुटबॉल में कौन रहा अव्वल?… पढ़ें पूरी खबर | Ralsa sports for awareness in Jalore | Patrika News

कबड्डी और फुटबॉल में कौन रहा अव्वल?… पढ़ें पूरी खबर

locationजालोरPublished: Aug 08, 2019 11:16:07 am

www.patrika.com/rajasthan-news

Jila vidhik seva pradhikaran

Ralsa sports for awareness in Jalore

जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रालसा स्पोर्टस फोर अवेयरनेस के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन खिलाडिय़ों ने अपनी अपनी जीत के लिए पूरा दमखम लगाया। साथी दर्शक खिलाडिय़ों व शहरवासियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। दूसरे दिन का प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्रसिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू करवाया। आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र व छात्रा वर्ग के खो-खो, कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वालीबॉल के अलावा बैडमिंटन, टीटी आदि के मैच आयोजित किए गए। आयोजित प्रतियोगिताओं में कबड्डी में राउमावि जालोर की टीम प्रथम स्थान पर रही तो फुटबॉल में राउमावि सांकरण की टीम प्रथम स्थान पर रही। इस दौरान राउमावि के प्रधानाचार्य संजय कुमार, पीटीआई जयनारायण परिहार, चन्दनसिंह, गजराज, राजेन्द्र, हिम्मतसिंह, गणपतसिंह, अर्जुनसिंह, पोलाराम, रमेशदान, जेठाराम, जेताराम, श्यामसिंह, पंखुदेवी, हर्ष चम्पावत, हीराराम, मेडिकल टीम के अलावा विभिन्न विद्यालयों के टीम प्रभारी, शारीरिक शिक्षक व विद्यार्थी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इन विद्यालयों की टीमों ने मारी बाजी
प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित खेलों में छात्र वर्ग में कबड्डी में राउमावि जालोर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो इम्मानुएल स्कूल जालोर द्वितीय व रामावि ओडवाडा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में रामावि जालोर ने प्रथम व राउमावि नून दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह से खो-खो छात्र वर्ग में राउमावि जालोर प्रथम व इम्मानुएल स्कूल जालोर की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में रामावि सरदारगढ़ खेडा की टीम ने प्रथम व राउमावि जालोर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार फुटबॉल में राउमावि सांकरण प्रथम, इम्मानुएल स्कूल जालोर ने द्वितीय व राउमावि गोदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वालीबॉल में छात्र वर्ग में राउमावि जालोर प्रथम व राउमावि सांथू की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बॉस्केटबॉल में राउमावि जालोर प्रथम व इम्मानुअल स्कूल जालोर द्वितीय स्थान पर रही। छात्र खिलाडिय़ों में उत्साह देखा गया।
प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्साह
सायला. उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान बुधवार को राजस्थान विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। इस दौरान कक्षा 8 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की टेबल टेनिस, शतरंज, कबड्डी, बेटमिंटन, केरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियागिता के दौरान शारीरिक शिक्षक लूकाराम मेघवाल, गिरिराज, मगाराम मेघसिंह दहिया, दुर्गसिह तूरा समेत कई जने मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो