script

12 घंटे में लूट की वारदात का राजफाश, लूटे माल सहित दो गिरफ्तार

locationजालोरPublished: Aug 17, 2019 10:54:07 am

www.patrika.com/rajasthan-news

Robbery in Jhab

12 घंटे में लूट की वारदात का राजफाश, लूटे माल सहित दो गिरफ्तार

जालोर. झाब थाना क्षेत्र में 15 अगस्त को हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस ने 12 घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल और वारदात में काम में ली गई बाइक बरामद की है। एसपी हिम्मत अभिलाश के निर्देशन व एएएसपी सांचौर बिंजाराम मीणा के सुपरविजन में पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि झाब थानांतर्गत धरणावास निवासी तेजाराम पुत्र मूलाराम देवासी ने गुरुवार को झाब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गुरुवार दोपहर को बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उसे रास्ते जाते रुकवाया और आंखों में रेत डाल कर दोनों कानों में पहनी सोने की मुरकियां लूट कर भाग गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए झाब थानाप्रभारी गिरधरसिंह के नेतृत्व में एएसआई मोटाराम, हेडकांस्टेबल जबरसिं, मनोहरलाल, कांस्टेबल महेन्द्रकुमार, मनोहरलाल, दिनेशकुमार, हनुमान, केशाराम व तकनीकी सहायक गिरधरसिंह की टीम गठित की गई। टीम ने रिपोर्टकर्ता के बताए हुलिये के आधार पर शुक्रवार को सऊ व डउकियों की ढाणी हेमागुड़ा निवासी मक्काराम उर्फ मुकेश उर्फ शेरू पुत्र चौखाराम मेघवाल व मूली निवासी श्रवण कुमार पुत्र रावताराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। साथ ही लूट का माल व बाइक बरामद की। पुलिस ने बताया कि मक्काराम पूर्व में भी चोरी की वारदात में झाब थाने में गिरफ्तार हो चुका है। साथ ही चोरी किया माल भी पुलिस ने बरामद किया था। लूट के दोनों आरोपियों से अन्य लूट व चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है।
इधर, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप
सांचौर. क्षेेत्र के बोरली गांव में चोरी की वारदात के आरोपियों को झाब पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने के बाद ठोस कार्रवाई नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई को भी ज्ञापन देकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि तेजाराम पुत्र मूलाराम देवासी निवासी धरणावास की आंखों में दिन दहाड़े रेत डालकर कानों में पहनी सोने की मुरकी गुरूवार दिन को आरोपी लूटकर भाग गए थे। वारदात के बाद ग्रामीणों ने पीछा कर आरोपियों को पकड़कर झाब पुलिस को सौंपा, लेकिन पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए आरोपियों को छोड़ दिया। जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि बोरली गांव में चोरी व लूट की कई वारदातें हो चुकी है, लेकिन अब तक पुलिस ने एक मामले का भी खुलासा नहीं किया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आशापुरा माता मंदिर में आठ माह पूर्व हुई चोरी की वारदात का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। वहीं गांव में रहने वाले नारायणसिंह पुत्र गणपतसिंह राव के घर से ८ लाख की चोरी हुए करीब आठ माह हो चुके हैं। जिसका प्रकरण झाब थाने में दर्ज है। इसके बावूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं पांच दिन पूर्व बोरली गांव में स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर व रामापीर मंदिर में रखे दान-पात्र से चोर नगदी लेकर फरार हो गए थे। इसका भी प्रकरण झाब थाने में दर्ज होने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, पहाड़सिंह, हानसिंह, भंवरसिंह, जयरूपसिंह, गुमानसिंह, जगतसिंह, कर्णसिंह, हरिसिंह, मोहनसिंह, कृष्णसिंह, मसरसिंह नारायणसिंह, अमरसिंह व मफतसिंह सहित कई जने मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो