जालोर

संत रघुनाथराम की बरसी मनाई, किया हवन व भजन जागरण

www.patrika.com/rajasthan.news

जालोरJun 17, 2019 / 01:04 pm

Jitesh kumar Rawal

संत रघुनाथराम की बरसी मनाई, किया हवन व भजन जागरण

चौधरी कलबी समाज के आराध्य राजाराम बगीची आश्रम मंदिर में हुआ कार्यक्रम

जीवाणा . निकटवर्ती लुम्बा की ढाणी में चौधरी कलबी समाज के आराध्य राजाराम बगीची आश्रम मंदिर लुम्बा की ढाणी में किशनाराम महाराज के तीसरे शिष्य संत रघुनाथराम की बरसी रविवार को महंत गुलाबराम के सान्निध्य में मनाई गई। पूर्व संध्या पर हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों ने गुरूदेव रघुनाथराम महाराज की पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की। इस मौके महंत उम्मेदगिरी, डीसा गुजरात के महंत रामगिरी बापू, माता के उपासक दूदाराम का भी सान्निध्य रहा। पूर्व संध्या पर हुई भजन संध्या में जुगल किशोर एंड पार्टी के कलाकारों ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। वहीं अगले दिन सुबह मेला व प्रसादी का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों समाज बंधुओ ने भाग लिया। इस दौरान महंत रामगिरी बापू ने प्रवचन में कहा कि व्यक्ति को मानव जीवन में उद्देश्य तय कर जीवन जीना चाहिए। उन्होंने मनुष्य को जीवन में दान-पुण्य करने, भाईचारे और बिना वैरभाव से एक होकर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि छोटी सी चींटियां भी एक होकर जीती हैं। ऐसे में उन चींटियों से सीख लेते हुए आपसी प्रेमभाव रखना चाहिए।

बहुमान किया
कार्यक्रम में लाभार्थी खेताराम, लखमाराम रणजी का गौलीया, तगाराम व चमनाराम भागलभीम का सहयोग रहा। टेण्ट व्यवस्था अजबाराम दूधवा व भजन संध्या के लाभार्थी भीमाराम रहे। कार्यक्रम में दानदाताओं का साफा व माला पहना कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बगीची आश्रम की ओर से सभी दानदाताओं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके मफतलाल रानीवाड़ा, भाजयुमो महामंत्री दूदाराम चौधरी सुकजी डोली, लसाराम, थानाराम, अकाराम, डायाराम, हड़मताराम, सुजानाराम विशाला व प्रहलादराम बगोटी सहित काफी समाजबंधु मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.