scriptपालिका चुनाव के तहत 35 वार्डों के लिए 167 प्रत्याशियों ने भरे 208 नामांकन | Sanchore Nagar palika election process | Patrika News

पालिका चुनाव के तहत 35 वार्डों के लिए 167 प्रत्याशियों ने भरे 208 नामांकन

locationजालोरPublished: Jan 16, 2021 10:03:58 am

पालिका चुनाव को लेकर आखिरी दिन नामांकन भरने को लेकर प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अल सवेरे 9 बजे से ही नामांकन को लेकर लोग कतार में खड़े हो गए। प्रत्याशी नामांकन भरने के लिए समर्थकों के साथ जुलूस के साथ उपखंड कार्यालय पहुुंचे। इस दौरान प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए।

पालिका चुनाव के तहत 35 वार्डों के लिए 167 प्रत्याशियों ने भरे 208 नामांकन

सांचौर. नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन भरने पहुंचे प्रत्यशियों की लगी लंबी कतार।

सांचौर. पालिका चुनाव को लेकर आखिरी दिन नामांकन भरने को लेकर प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अल सवेरे 9 बजे से ही नामांकन को लेकर लोग कतार में खड़े हो गए। प्रत्याशी नामांकन भरने के लिए समर्थकों के साथ जुलूस के साथ उपखंड कार्यालय पहुुंचे। इस दौरान प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए। वहीं नामांकन के दौरान दोनों प्रमुख दलों में भी टिकट वितरण को लेकर आखिरी समय तक दांव पेच के लिए मशक्कत होती दिखाई दी। कांग्रेस की ओर से भी अलग-अलग वार्डों से दावेदार पूरे दिन ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमा रहे। वहीं वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई से टिकट को लेकर समर्थकों के साथ दावेदारी जताते नजर आए। भाजपा की ओर से भी टिकट को लेकर धड़ेबंधी देखी गई। एक ओर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी व जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव के नेतृत्व में अलग धड़ा दिखाई दिया तो दूसरी ओर सांसद देवजी पटेल व भाजपा नेता दानाराम चौधरी का धड़ा अपने समर्थकों के टिकट को लेकर दांवपेच खेलते नजर आए। इधर, भाजपा के वार्ड संख्या 12 से टिकट वितरण को लेकर आखिरी समय तक मामला अटका रहा। इस दौरान जहां एक तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष राव अपने समर्थकों के साथ पार्टी प्रत्याशी को टिकट देने के लिए अड़े रहे, वहीं दूसरी ओर पूर्व पालिकाध्यक्ष मानसिंह राव के परिवार के लोग टिकट की दावेदारी को लेकर लॉबिंग करते नजर आए। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक विधायक पबाराम बिश्नोई के समक्ष भी खींचतान को लेकर आखिरी समय तक असमंजस की स्थिति दिखी। मामला हाईकमान तक पहुंचने के बाद आपसी समझाइश के बाद टिकट वितरण किया गया।
इन्होंने दाखिल किए नामांकन
पालिका चुनाव के तहत नामांकन के आखिरी दिन वार्ड 2 से अर्जुन भाजपा, वार्ड 34 से दरिया देवी कांग्रेस व निर्दलीय, वार्ड 13 से राकेश भाजपा, वार्ड 13 से मुकेश भाजपा, वार्ड 17 से धनराज भाजपा, वार्ड 23 से केहराराम भाजपा, वार्ड 10 से अमका झमका निर्दलीय, वार्ड 33 से दिलीप कुमार कंाग्रेस, 21 से कांतिलाल माहेश्वरी कांग्रेस, 11 से सौभाग देवी निर्दलीय, 3 से रजत कुमारी कांग्रेस, 19 से ओमप्रकाश कांग्रेस, रमेश कुमार निर्दलीय, 12 से प्रिंयका सोनी निर्दलीय, 23 वोहताराम भाजपा, 4 से दलपत दर्जी भाजपा, 22 से वसीम निर्दलीय, 18 से जितेन्द्र कुमार निर्दलीय, 11 से असीम भाजपा, 9 से ललित कुमार, 10 से संतोष भाजपा व निर्दलीय, 24 से हुआ कुमारी भाजपा, 19 से सोहनलाल खत्री भाजपा, 22 अमित खांन कांग्रेस, 35 से ओखी कांग्रेस, 17 से रघुवरदास भाजपा, 24 से रमेश कुमार कांग्रेस, 30 से बोफी देवी भाजपा, 30 से कंचन कुमारी कांग्रेस व निर्दलीय, 6 से मोहन कांग्रेस, 24 जवारराम कांग्रेस, 3 से मथरा निर्दलीय, 25 से बीरबलराम बिश्नोई कांग्रेस, दिनेश लोल कांग्रेस, 12 से प्रेरणा राव भाजपा, 18 से चंपालाल खत्री निर्दलीय, 35 से समदा देवी भाजपा, 28 से रमेश कुमार निर्दलीय, 13 से मानिका कुमारी भाजपा व निर्दलीय, 3 से पूजा भाजपा व निर्दलीय, 22 से प्रमोद सोनी भाजपा, 17 से चंपालाल कांग्रेस, 33 से छगनलाल कांग्रेस, 34 से निर्मला देवी भाजपा, अम्बा देवी निर्दलीय, प्रतिमा सोलंकी कांग्रेस व निर्दलीय, ममता निर्दलीय, 18 से नरेन्द्र कुमार निर्दलीय, 32 से सुनिता देवी भाजपा व निर्दलीय, रिंकू कंवर भाजपा, 19 से जितेन्द्र कुमार निर्दलीय, 14 से अशोक कुमार निर्दलीय, 12 से पंखु भाजपा, 23 से केहराराम निर्दलीय, एवन निर्दलीय, वोहताराम निर्दलीय, 4 से मंजुला देवी भाजपा, 16 से पवन राज भाजपा, 33 से दीलिप कुमार निर्दलीय, 21 से दीलिप कुमार भाजपा, 19 से दिनेश कुमार निर्दलीय, 13 से नरेश हरखचंद सेठ कांग्रेस दो सेट, 26 से बबीता निर्दलीय, 26 से रामेश्वरी निर्दलीय, 20 से जेठाराम निर्दलीय व भाजपा, 32 से मीरां देवी भाजपा, 19 से बिशनदास निर्दलीय व कांग्रेस, 28 से किशनाराम कांग्रेस, 23 से ओमप्रकाश कांग्रेस, 26 से संगीता बिश्नोई निर्दलीय, नवल किशोर निर्दलीय, 11 से लक्ष्मी निर्दलीय, 17 से मोहित निर्दलीय, 28 से निम्बाराम भाजपा, 19 से सुरेश कुमार कांग्रेस, 29 से जितेन्द्र कुमार निर्दलीय, 24 से मसराराम भाजपा, 17 से हरिश कुमार निर्दलीय, 7 से संगीता निर्दलीय, 19 से अल्पेश निर्दलीय, 7 से संगीता निर्दलीय, 33 से हमीराराम भाजपा, 8 से वासुदेव निर्दलीय, 21 से दिनेश कुमार निर्दलीय, 28 से नौरंगी निर्दलीय, 2 से अशोक देवासी भाजपा व निर्दलीय, 25 से भरत कुमार निर्दलीय, 4 से पीयूष निर्दलीय, 24 से रमेश कुमार निर्दलीय, भारमलराम निर्दलीय, 22 से गजेन्द्र निर्दलीय, 17 से बसन्तसिंह निर्दलीय, 15 से सगताराम निर्दलीय व वार्ड नंबर 13 से राजेन्द्र कुमार ने निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा।
17 व 19 नंबर में सर्वाधिक 11 नामांकन
सांचौर नगरपालिका चुनाव में पार्षद पद के लिए 35 वार्डों में चुनाव के लिए कुल 167 प्रत्याशियों ने 208 नामांकन भरे। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम भूपेन्द्र यादव ने बताया कि शुक्रवार को नाम निर्देशन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि तक सांचौर नगरपालिका के वार्ड नं. 1 से पार्षद पद के लिए 3 प्रत्याशियों ने 3 नामांकन पत्र, वार्ड 2 से 5 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन पत्र, वार्ड 3 से 8 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन, वार्ड 4 से 5 प्रत्याशियों ने 6, वार्ड 5 से 7 प्रत्याशियों ने 7, वार्ड 6 से 3 प्रत्याशियों ने 3, वार्ड 7 से 4 प्रत्याशियों ने 4, वार्ड 8 से 3 प्रत्याशियों ने 3, वार्ड 9 से 3 प्रत्याशियों ने 3, वार्ड 10 से 2 प्रत्याशियों ने 3, वार्ड 11 से 3 प्रत्याशियों ने 3, वार्ड 12 से 4 प्रत्याशियों ने 4, वार्ड 13 से 6 प्रत्याशियों ने 8, वार्ड 14 से 2 प्रत्याशियों ने 3, वार्ड 15 से 3 प्रत्याशियों ने 3, वार्ड 16 से 6 प्रत्याशियों ने 7, वार्ड 17 से 9 प्रत्याशियों ने 11, वार्ड 18 से 4 प्रत्याशियों ने 4, वार्ड 19 से 9 प्रत्याशियों ने 11, वार्ड 20 से 3 प्रत्याशियों ने 4, वार्ड 21 से 4 प्रत्याशियों ने 4, वार्ड 22 से 6 प्रत्याशियों ने 6, वार्ड 23 से 5 प्रत्याशियों ने 8, वार्ड 24 से 7 प्रत्याशियों ने 9, वार्ड 25 से 7 प्रत्याशियों ने 8, वार्ड 26 से 4 प्रत्याशियों ने 5, वार्ड 27 से 4 प्रत्याशियों ने 7, वार्ड 28 से 5 प्रत्याशियों ने 7, वार्ड 29 से 5 प्रत्याशियों ने 6, वार्ड 30 से 3 प्रत्याशियों ने 4, वार्ड 31 से 3 प्रत्याशियों ने 4, वार्ड 32 से 5 प्रत्याशियों ने 7, वार्ड 33 से 6 प्रत्याशियों ने 9, वार्ड 34 से 7 प्रत्याशियों ने 10 और वार्ड नंबर 35 से 4 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।
आज होगी संवीक्षा, 19 तक नामवापसी
एसडीएम ने बताया कि शनिवार सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। वहीं 19 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इसी तरह 20 जनवरी को चुनाव चिह्नों का आवंटन, 28 को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान व 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से मतगणना करवाई जाएगी।
पालिका चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की सूची
पालिका चुनाव को लेकर भाजपा ने 35 वार्डों के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर उपखंड अधिकारी को सौंपी। पार्टी के पर्यवेक्षक व विधायक पबाराम बिश्नोई की अनुसंशा पर नगर अध्यक्ष पुरिन्द्र व्यास ने टिकट की घोषणा की। जिसमें वार्ड संख्या 1 से रेशमी देवी वैष्णव, 2 से अर्जुनराम देवासी, 3 से मफी देवी, 4 से दलपत दर्जी, 5 से शंकरदास, 6 से हरजी गैनाजी, 7 से सलमा बानू, 8 से मोड़ाराम, 9 से ललित कुमार, 10 से संतोक, 11 से अनिता, 12 से पंखू, 13 से बाबूलाल, 14 से दौलतराज जैन, 15 से कपूरचंद जैन, 16 पवनराज जैन, 17 से धनपतराज जैन, 18 से पीरचंद भंसाली, 19 से सोहनलाल खत्री, 20 से छोगाराम, 21 से दीलिपकुमार राठी, 22 से प्रमोद कुमार, 23 से वोहताराम, 24 से हुआ कुमारी, 25 से शांति बिश्नोई, 26 से किसी को टिकट नहीं, 27 से विक्रम, 28 से हंजारीमल, 29 से सवाराम, 30 से बोदी देवी, 31 से मांगीलाल, 32 से रिंक कंंवर, 33 से हमीराराम, 34 से निर्मलदेवी व वार्ड नंबर 35 से एवन को भाजपा का टिकट जारी किया गया। इनमें भाजपा ने निर्वतमान बोर्ड के वार्ड के 1 के पूर्व पार्षद अर्जुन देवासी व वार्ड नंबर 18 से पूर्व पार्षद दिलीप राठी (निवर्तमान पालिका उपाध्यक्ष) को दोबारा टिकट दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो