scriptसहित्य संगोष्ठी व कवि सम्मेलन आयोजित | seminar and poet conference organized | Patrika News

सहित्य संगोष्ठी व कवि सम्मेलन आयोजित

locationजालोरPublished: Oct 22, 2019 09:07:23 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

seminar and poet conference organized

सहित्य संगोष्ठी व कवि सम्मेलन आयोजित

सहित्य संगोष्ठी व कवि सम्मेलन आयोजित


सांचौर. शहर के विवेक विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौर में सोमवार को साहित्य संगोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान बीरबल बिश्नोई ने बताया कि शहर के प्रमुख साहित्यकारों ने अपनी कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को साहित्य ज्ञान दिया। कवि नरेंद्र कुमार शर्मा आदर्श ने यह न्याय मुझे स्वीकार नहीं और बोले रक्त शहीद का देश भक्ति रचना प्रस्तुत कर दाद बटौरी। डॉक्टर नवीन दवे मनावत ने आधुनिक हिंदी काव्य खंड को प्रस्तुत कर विद्यार्थियों का मन जीता राजस्थानी कवि दलपत सिंह कारोला ने पद्मिनी का जौहर वर्णन और म्हारो राजस्थान शीर्षक से सुंदर राजस्थानी रचना प्रस्तुत की मीठा मीर खान ने राजस्थानी दोहे एवं काव्य खंड प्रस्तुत कर बच्चों को मोहित किया। रमेश धायल ने दोहे के माध्यम से तथा पंडित चिरंजी लाल दवे ने संचालन कर काव्य रचना प्रस्तुत की एवं बच्चों को हर्षित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन नीता मेघवाल विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इससे पूर्व अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन किया।
बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली व लोडर जब्त
सायला. पुलिस ने बजरी के अवैध खनन की इत्तला पर कार्रवाई करते हुए एक लोडर और बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रोली जब्त की। थाना प्रभारी सवाईसिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा नदी क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके पर बजरी खननकर्ता खेतसिंह पुत्र कानसिंह भोमिया राजपूत निवासी सायला द्वारा लोडर से बजरी का खनन कर ट्रेक्टर ट्रॉली भरी जा रही थी। जिस पर दोनों को जब्त कर थाने लाया गया। जिसकी सूचना खनिज विभाग जालोर को आवश्यक कार्रवाई के लिए दी गई।..९
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो