scriptशिवजयंती कार्यक्रम मनाया, स्टेडियम में 12 ज्योतिर्लिंग की प्रदर्शनी का उद्घाटन | Shiv jayanti in Brahmakumari Rajyog kendra Jalore | Patrika News

शिवजयंती कार्यक्रम मनाया, स्टेडियम में 12 ज्योतिर्लिंग की प्रदर्शनी का उद्घाटन

locationजालोरPublished: Feb 21, 2020 11:10:03 am

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोर के ब्रह्माकुमारी राज्योग केंद्र पर मनाया 84वां शिव जयंती कार्यक्रम

जालोर के ब्रह्माकुमारी राज्योग केंद्र पर मनाया 84वां शिव जयंती कार्यक्रम

जालोर. ब्रह्माकुमारी राज्योग केंद्र पर 84वां शिव जयंती कार्यक्रम गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. किशनसिंह, सीनियर सिटीजन फॉरम अध्यक्ष ऋषिकुमार दवे, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर संतोष, जालोर सेवाकेंद्र प्रभारी रंजू बहन, ब्रह्माकुमारी भावना बहन तखतगढ़ व उमा बहन बालोतरा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। केंद्र प्रभारी ने शिवरात्रि मनाने की महिमा विस्तार से बताते हुए कहा कि मनुष्य जीवन में काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार व विकारों को त्यागने के लिए ही शिवरात्रि मनाई जाती है। वक्ताओं ने कहा कि सबका मालिक एक शिव है और वे निराकार स्वरूप व कल्याणकारी हैं। अंत में शिव बाबा का झंडा फहराया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, भंवरलाल ग्रामसेवक, भंवरलाल सुथार, हनुमान, कुंभाराम, गोविंद, चांदराई पूर्व सरपंच सुखराम, उगम, करण, ब्रह्माकुमारी कृष्णा, रूबी व मनती समेत कई जगहों से लोग पहुंचे। कार्यक्रम के बाद राज्योग केंद्र से झांकी के लिए स्टेडियम में 12 ज्योतिर्लिंग की प्रदर्शनी के उद्घाटन को लेकर प्रस्थान किया गया। महंत रणछोड़ भारती के सान्निध्य में झांकी का फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान समस्त 12 ज्योतिर्लिंग पर फूलमाला चढ़ाई गई। इस अवसर महंत ने प्रवचन में कभी किसी की निंदा नहीं करने को कहा। सबसे प्रेम भावना से रहने और परमात्मा में ध्यान लगाने से कल्याण होने की बात कही। इस मौके ईश्वरलाल शर्मा, पुरुषोत्तम गोयल, वेदपाल मदान, भंवरलाल राव व मदनलाल समेत कई नागरिक मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो