scriptतो सीसीटीवी कैमरों से नहीं मिलेगा फुटेज | So footage will not be available from CCTV cameras | Patrika News

तो सीसीटीवी कैमरों से नहीं मिलेगा फुटेज

locationजालोरPublished: Oct 19, 2019 10:22:04 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

– वाई-फाई कनेक्टिविटी का हवाला देकर पल्ला झाड़ रही पुलिस, त्योहारी सीजन में अपडेट के अभाव में सुरक्षा को लेकर खड़े हो रहे है कई सवाल

 - वाई-फाई कनेक्टिविटी का हवाला देकर पल्ला झाड़ रही पुलिस, त्योहारी सीजन में अपडेट के अभाव में सुरक्षा को लेकर खड़े हो रहे है कई सवाल

– वाई-फाई कनेक्टिविटी का हवाला देकर पल्ला झाड़ रही पुलिस, त्योहारी सीजन में अपडेट के अभाव में सुरक्षा को लेकर खड़े हो रहे है कई सवाल

सांचौर. जिले में आपराधिक गतिविधियों के मुख्य केंद्र बिंदु सांचौर में अनदेखी भारी पड़ सकती है। गुजरात राज्य और बाड़मेर सीमा से जुड़ाव वाले इस शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे धूल फांक रहे हैं और ये हालात आपराधिक गतिविधियों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से शह ही दे रहे है। शहर की सुरक्षा को लेकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे उदासीनता की बदौलत बंद रहते हैं। उदासीनता व पुलिस प्रशासन की लापरवाही के बाद शहर की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर के प्रमुख चौराहों पर ५० सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, किन्तु इसमें अधिकांश कैमरों की रिकॉर्डिंग भी बंद है। ऐसे में गंभीर हालातों में इन कैमरों को पुलिस को किसी भी तरह के फुटेज उपलब्ध नहीं हो सकते।
त्योहारी सीजन में अक्सर होती है वारदातें
शहर में दीपावली को लेकर बाजार में व्यापारी भी देर रात्रि तक अपना कारोबार खुला रखते है। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे खराब होने से शहरी सुरक्षा का दावा एक छलावा ही साबित होगा। वहीं बैंको से लेन- देन को लेकर भी व्यापारियों के साथ आम आदमी का भी आना- जाना रहता है।
ये हैं शहर के मुख्य प्वाइंट
शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके पर नजर रखनें के लिए अलग- अलग जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए ग हैं। जिसमें शहर का अति व्यस्त चार रास्ता, विवेकानंद सर्कल, हाड़ेचा रोड, एलआईसी चौराहा, दरबार चौक, चौधरी धर्मशाला, बिश्नोई धर्मशाला, एसबीआई बैंक, न्यू बस स्टेशन सहित अन्य कई महत्वपूर्ण क्षेत्र है। किन्तु गारंटी नहीं की वे चालू है। ऐसे में लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए सीसीटीवी के मैन्टेन को लेकर बरती जा रही लापरवाही पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो