scriptSOFTBALL GAMES: सॉफ्टबॉल 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग की दोनों टीम सुपर लीग में | softball 17 and 19 year girl students in the Super League | Patrika News

SOFTBALL GAMES: सॉफ्टबॉल 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग की दोनों टीम सुपर लीग में

locationजालोरPublished: Sep 15, 2019 07:12:24 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan.news

सॉफ्टबॉल 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग की दोनों टीम सुपर लीग में

सॉफ्टबॉल 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग की दोनों टीम सुपर लीग में

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जालोर का दबदबा


जालोर. खेलों में अब जालोर के खिलाड़ी राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हंै। जालोर जिले की 19 वर्ष छात्रा वर्ग सॉफ्ट बॉल में टीम ने अपने मैच जीत कर सुपर लीग अंतिम 8 टीमों में जगह बना ली हैं।
राज्यस्तरीय 64वीं सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता नवीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर में हो रही है। इसमें जालोर जिले की 17 वर्ष छात्रा व 19 वर्ष छात्रा वर्ग में दोनों ही टीमों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए 19 वर्ष में अलवर को हराया एवं 17 वर्ष में भरतपुर को हराते हुए राज्य की आठ टीमों में प्रवेश किया। यह जानकारी टीम के साथ गए जितेन्द्र कुमार व प्रशिक्षक रिडमल सिंह, गिरिराज गुर्जर, प्रभारी वीना भाटी एवं ललिता मीणा ने साझा की। उन्होंने बताया कि बालिकाओं का प्रदर्शन शानदार रहा। जालोर जिला शारीरिक संघ सचिव चंदनसिंह चंपावत, प्रारंभिक शिक्षा के खेल प्रभारी गणपतसिंह मंडलावत नया नारणावास के शारीरिक शिक्षक रूपसिंह राठौड़, जयनारायण परिहार,उदय सिंह राठौड़ आदि ने सॉफ्टबॉल खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।

दोनों टीमों में शामिल हैं ये छात्रा खिलाड़ी
जिले से 19 वर्ष छात्रा वर्ग की टीम में गोमती कुमारी, भावना कुमारी, मंजू बानू, ममता कुमारी, राधा कुमारी, विमला कुमारी, रिंकू कुमारी, उर्मिला, नीतू कुमारी, मूमल कंवर, रिंका कंवर, चंद्र कुमारी, नीरू कंवर व मनीषा कुमारी शामिल हैं। इसी प्रकार 17 वर्ष छात्रा वर्ग में कप्तान शिल्पा कुमारी, त्रिशला कुमारी, कविता कुमारी, दिलकुश भायल, धनु कंवर, देव कंवर, डिंपल कंवर, संजू कुमारी, पवनी कुमारी, सूरज कुमारी, खुशबू कुमारी, ममता कुमारी, तमका कुमारी सरस्वती आदि शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो