जालोर

कहासुनी में पुत्र ने जलती लकड़ी से पिता के सिर पर किए वार, मौत

www.patrika.com/rajasthan.news

जालोरSep 20, 2019 / 12:47 am

Jitesh kumar Rawal

रानीवाड़ा खुर्द चार रास्ता पर पिकअप व बाइक की भिड़न्त

नोसरा थाना क्षेत्र के पाणवा में आठ दिन पहले की वारदात, पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

आहोर. नोसरा थाना क्षेत्र के पाणवा में करीब आठ दिन पूर्व खाना बनाने को लेकर पिता-पुत्र में हुई कहासुनी में पुत्र ने चूल्हे में जलती हुई लकड़ी से अपने ही पिता के सिर पर वार कर दिए। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जिसकी घटना के पांच दिन बाद जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के दौैरान मौत हो गई। पुलिस थाने में इस घटना को लेकर पुत्र के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।murder of father in ahore jalore
थाना प्रभारी आसुसिंह ने बताया कि गांव में गत 12 सितम्बर को गांव के कानाराम भील व उसके पिता रतनाराम भील के बीच घर में खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान कानाराम ने चूल्हे में जलती हुई लकड़ी से उसके पिता रतनाराम के सिर पर वार कर दिए। जिससे वह गंभीर घायल व बेहोश हो गया। जिसे उपचार के लिए सुमेरपुर तथा वहां से जोधपुर ले जाया गया। गत 16 सितम्बर को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पुत्र के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जीप व बाइक भिड़ंत में दो घायल
रानीवाड़ा. निकटवर्ती रानीवाड़ा खुर्द चार रास्ता पर ट्रोलर व बाइक की भिड़न्त हो गई, जिसमें मोटर साइकिल पर सवार दो जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चंद्रवीरसिंह पुत्र मेहरसिंह दर्जी निवासी आमसिंह की ढाणी एवं दिनेश पुत्र भुराराम दर्जी निवासी थुम्बली जिला बाडमेर बाइक पर सवार होकर भीनमाल की तरफ जा रहे थे कि तेज गति से सामने से आ रही पिकअप ट्रोलर ने टक्कर मार दी, जिससें दोनों ही मौके पर घायल हो गए। ग्रामीणों एवं एम्बुलेंस 108 की मदद से घायलो को सरकारी अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गुजरात के लिए रैफर किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.