scriptयहां रोचक तरीके से होंगे ये आयोजन | Sports competition held | Patrika News

यहां रोचक तरीके से होंगे ये आयोजन

locationजालोरPublished: Oct 15, 2019 12:24:26 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

कस्बे के स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के तत्वावधान में 13वीं केजीबीवी जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मैदान में सोमवार को धर्मेन्द्र कुमार राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में समारोपूवक हुआ।

कस्बे के स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के तत्वावधान में 13वीं केजीबीवी जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मैदान में सोमवार को धर्मेन्द्र कुमार राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में समारोपूवक हुआ।

कस्बे के स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के तत्वावधान में 13वीं केजीबीवी जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मैदान में सोमवार को धर्मेन्द्र कुमार राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में समारोपूवक हुआ।

जसवंतपुरा. कस्बे के स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के तत्वावधान में 13वीं केजीबीवी जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मैदान में सोमवार को धर्मेन्द्र कुमार राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में समारोपूवक हुआ। समारोह को सम्बोधित करते हुए राजपुरोहित ने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत होती रहती है। हमें हार से निराश नहीं होना है और सकारात्मक सोच रखते हुए आगे बढऩा चाहिए। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जालोर एपीसी मोहनलाल राठौड़ ने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता हैए जो व्यक्ति प्रतिदिन खेल खेलता है उसकी निणर्य लेने की तेज होती है। उन्होंने खिलाडिय़ों को कहा कि खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है लेकिन हमें हमेशा सौहाद्रपूर्ण माहौल में खेल की भावना से खेल खेलना चाहिए। इस दौरान बीईईओ त्रिकमाराम देवासी ने खिलाडिय़ों को खेल के नियमों की जानकारी देते हुए खेल को नियमानुसार व एकाग्रता से खेलना चाहिए। पीईईओ व प्रतियोगिता प्रभारी विक्रमसिंह चारण ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन में जरूरी है इसके बाद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के नाते कांग्रेस जिला महासचिव महेन्द्रपालसिंह चेकलाए सर्व शिक्षा सहायक अभियंता नवीश माथुरए क्षेत्रिय वन अधिकारी तेजाराम राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद खण्डेलवाल मौजूद थे। समारोह के बाद अतिथियों की ओर से ध्वजारोहण के साथ खिलाडिय़ों से परिचय किया गया। मुख्य अतिथि को सलामीए मार्चपास्ट, प्रतियोगिता परीचय के बाद प्रतियोगिता के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में जालोर जिले के सात ब्लॉक में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की कुल 18 8 बालिकाएं भाग ले रही है। प्रतियोगिता में कब्बड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वालीबॉल, जुडोख् साइकिलग, मेजर खेल सहित अन्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी। कार्यक्रमका संचालन दिनेश विश्नोई ने किया। इस अवसर पर सचिव तारा यादव, वार्डन रेखा सेन समेत अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो