scriptभारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में गूंजे देशभक्ति के तराने | state level competition of Bharat Vikas Parishad | Patrika News

भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में गूंजे देशभक्ति के तराने

locationजालोरPublished: Oct 15, 2019 11:09:46 am

www.patrika.com/rajasthan-news

भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय लोक गीत प्रतियोगिता

भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय लोक गीत प्रतियोगिता

जालोर. भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रांत के जालोर शाखा की ओर से संस्कार प्रकल्प के तहत प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का रेलवे फाटक के पास विजय पैराडाइज सभागार में रविवार को हुआ।
प्रतियोगिता में राजस्थान पश्चिम प्रांत के जालोर जिले समेत छह जिलों के 14 विद्यालयों से आठ-आठ के समूह में प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते न्यायाधीश नरेन्द्रसिंह मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गादत्त शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के नाते रिजनल पर्यवेक्षक विनोद आढा, जालोर नगर परिषद आयुक्त जगदीश खीचड़, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, प्रांतीय अध्यक्ष भवानी शंकर गौड़, प्रांतीय महासचिव जगदीश प्रसाद शर्मा, प्रांतीय संयोजक द्वारकाप्रसाद गोयल, प्रांतीय संगठन मंत्री व कार्यक्रम संयोजक पदमाराम चौधरी, सहसंयोजक मदन लाल माली व शाखा अध्यक्ष प्रमोद दवे मौजूद रहे। अतिथियों ने भारत विकास परिषद के परिचय के साथ इस प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम संयोजक पदमाराम चौधरी ने प्रतियोगिता के नियमों के बारे में जानकारी दी। सर्वप्रथम हिंदी समूह गान में क्रमवार टीमों ने मनमोहक देशभक्ति से ओतप्रोत ओजस्वी गीतों की प्रस्तुति दी। उसके बाद संस्कृत समूह गान में बालक-बालिकाओं ने देववाणी संस्कृत भाषा में लयबद्ध कंठ से सस्वर शुद्ध उच्चारण सहित वाद्य यंत्रों की धुन के साथ इन गीतों की प्रस्तुति दी। इस मौके कार्यक्रम सचिव वेलाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, सह सचिव विनोद चौधरी, पूर्व सचिव देशा राम माली, सांवलाराम सांखला, डॉ. हेमन्त जैन, दिलीप शर्मा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन, प्रांतीय टीम के पदाधिकारी वित्त सचिव रामाकिशन भूतड़ा, महिला प्रमुख शोभा गौड़, पुखराज राठी, चांद रतन मुथा, राम किशोर राठौड़, सुशीला तिवारी, मंजू चौधरी, संजू दवे व मधु शेखावत समेत कई जने मौजूद रहे।
यह रहा परिणाम
राष्ट्रीय समूह गान हिंदी व संस्कृत समूह गान की संयुक्त प्रतियोगिता में पाली शाखा से हंस निर्वाण सरस्वती विद्यालय पाली की टीम प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर जोधपुर मुख्य शाखा से माहेश्वरी सीनियर सैकंडरी विद्यालय तथा जोधपुर मारवाड़ शाखा से सरदार दून पब्लिक स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह लोक गीत की प्रतियोगिता में पाली शाखा से ही हंस निर्वाण सरस्वती विद्यालय की टीम प्रथम, जोधपुर मारवाड़ शाखा से सरदार दून पब्लिक स्कूल की टीम द्वितीय तथा जालोर शाखा से सेंट राजेश्वर कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतीय रही ।
इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जगदीश हर्ष, केवल्य गौतम, कृष्ण तथा संजय कलावंत ने निभाई। समय पालक के रूप में जैसलमेर शाखा के सचिव मुकेश हर्ष ने सेवा दी।कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह काबावत ने किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद परिवार के सदस्य परिवार से 75 वर्षीय समाजसेवी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल का देहदान के संकल्प की घोषणा करने पर अभिनंदन किया गया। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र व पारितोषिक प्रदान कर कार्यक्रम में सम्मानित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो