scriptजालोर के बाकरा गांव में राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता शुरू | Patrika News

जालोर के बाकरा गांव में राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता शुरू

locationजालोरPublished: Sep 17, 2017 08:41:24 pm

Submitted by:

Dinesh kumar Mali

राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा जिम्नास्टिक प्रतियोगिता

State Level Gymnastic
नारणावास/बाकरारोड. बाकरा गांव में 62वीं राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा जिम्नास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता रविवार से शुरू हुई।
माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय 17 व 19 वर्षआयु वर्गकी यह प्रतियोगिता आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जा रही है।इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। आयोजन समिति के अनुसार छह दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के19 जिलों की टीमें भाग ले रही हंै। इसमे 17 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग के 18 8 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग के 16 4 जिमानस्टर भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता को लेकर खेलप्रेमियों में उत्साह बना हुआ है।

तैयार होंगे बेहतर जिम्नास्ट

जिम्नास्टिक प्रतियोगिता की तैयारी के मद्देनजर गांव में समुचित उपकरण मुहैया कराए गए हैं।भामाशाह के सहयोग से लाए गए ये उपकरण आगामी प्रतियोगिताओं में भी फायदेमंद साबित होंगे। इससे जिम्नास्ट बेहतर तैयारी कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अन्य जिलों से उधारी में उपकरण लाने पड़ रहे थे।

एकत्र हुए कई जिले

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता को लेकर गांव में माकूल प्रबंध किए गए हैं।कईशारीरिक शिक्षक नियुक्त किए हैं।खिलाडिय़ों के ठहराव, भोजन आदि को लेकर ग्रामीणों ने स्वस्तर पर व्यवस्था की है। विभिन्न जिलों के खिलाडिय़ों का आगमन होने से गांव में काफी चहल-पहल है।

खिलाडिय़ों से बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान

उद्घाटन समारोह में ऊर्जा राज्मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत मुख्य अतिथि रहे।उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा अग्रसर है। जिम्नास्टिक में बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने का भी आह्वान किया। विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि खिलाडिय़ों को हमेशा खेल भावना के साथ प्रदर्शन करना चाहिए। विधायक अमृता मेघवाल, नारायणसिंह देवल ने विचार व्यक्त किए।सरपंच मापी देवी, भवानीसिंह चम्पावत, तुरा सरपंच दीपसिंह, संयोजक सरदारसिंह चारण, जिला शिक्षा अधिकारी ललितशंकर आमेटा, रामकृष्ण मीणा, एडीईओ प्रभुदान राव, स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष रामकृष्ण परिहार आदि अतिथि रहे।इस दौरान शारीरिक शिक्षक शम्भु सिंह, नरपत सिंह, रघुनाथसिंह, रूपसिंह राठौड़, सिरोही शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह चौहान, कोच यशपाल सिंह खिंची, हरेंद्रसिंह भाटी ने व्यवस्थाएं संभाली। रमेश इंदोलिया, पूरणसिंह, उदयसिंह, गणपतसिंह, जय नारायण परिहार, प्रधानाचार्य रमेशकुमार राव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन अर्जुन सिंह ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो