scriptखुदाई में मिली मूर्ति, मंदिर में रखवाई | Statue found in excavation, kept in temple | Patrika News

खुदाई में मिली मूर्ति, मंदिर में रखवाई

locationजालोरPublished: Oct 23, 2019 11:14:30 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

चांदना गांव में खेत में काम करते हुए एक खेत से एक मूर्ति निकली है। जिसे गांव के ही मंदिर में फिलहाल ग्रामीणों ने रखवाया है।

चांदना गांव में खेत में काम करते हुए एक खेत से एक मूर्ति निकली है। जिसे गांव के ही मंदिर में फिलहाल ग्रामीणों ने रखवाया है।

चांदना गांव में खेत में काम करते हुए एक खेत से एक मूर्ति निकली है। जिसे गांव के ही मंदिर में फिलहाल ग्रामीणों ने रखवाया है।

रामसीन. चांदना गांव में खेत में काम करते हुए एक खेत से एक मूर्ति निकली है। जिसे गांव के ही मंदिर में फिलहाल ग्रामीणों ने रखवाया है। गांव में धनाराम चौधरी खेत में काम कर रहा था। इस दौरान ट्रेक्टर से जुताई के दौरान यह मूर्ति निकली। यह मूर्ति विष्णु की है और प्राचीन होने का अनुमान है।..१८
बिना जांच सर्टिफिकेट पर दर्ज करवाया प्रकरण
जालोर. शहर में बिना वाहन की जांच के पीयूसी सर्टिफिकेट जारी करने पर परिवहन अधिकारी ने प्रकरण दर्ज करवाया है। सीआई बाघसिंह के अनुसार डीटीओ प्रेमराज खन्ना ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि परिवहन निदेशालय के निर्देश पर जांच के दौरान पीयूसी वाहन संचालक द्वारा बिना वाहन की जांच के ही सर्टिफिकेट जारी करने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
दो वर्ष से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
बागोड़ा. पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम में दो साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थानाधिकारी गिरधरसिंह सोढ़ा ने बताया कि स्थायी वारंटी इन्द्रा नगर (डिसा ) गुजरात निवासी ईमानजी पुत्र पारसराम सलाट ( बंजारा ) को वन्य जीव एक्ट में गठित टीम द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए। थाना प्रभारी गिरधरसिंह ने बताया कि स्थायी वारंट के तहत 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो