scriptआंखों के सामने प्रस्तुत की श्रीराम की ऐसी छवि | Such an image of Shriram presented before the eyes | Patrika News

आंखों के सामने प्रस्तुत की श्रीराम की ऐसी छवि

locationजालोरPublished: Oct 14, 2019 09:46:50 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

– रामलीला का मंचन

 - रामलीला का मंचन

– रामलीला का मंचन

सायला. कस्बे में दस दिवसीय रामलीला महोत्सव के तहत दूसरे दिन श्रीराम की जीवनी का आकर्षक रूप से मंचन किया गया। खेल मैदान में 10 दिवसीय काशी व वाराणसी के कलाकारों द्वारा रामलीला मंच का आयोजन किया जा रहा है। धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी द्वारा शनिवार को श्री राम के जीवनी को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया। रामलीला मंच को देखने आस पास के गांवों से काफी तादाद में ग्रामीण रामलीला देखने सायला खेल मैदान में पहुंचे। भारतीय संस्कृति एवं नाटक कला को जीवित रखने के लिए पहली बार सायला के धर्म भूमि पर काशी के कलाकारों द्वारा रामलीला मंच का आयोजन किया गया है। प्रथम दिन की रामलीला में दशरथ पुत्र श्री यज्ञ एवं श्री राम जन्म का दर्शया गया। भगवान राम के नामा करण तक रामलीला का मंचन दिखाया गया। इस दौरान गणमान्य लोगों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
सुंधा के दरबार में ये हुए कार्यक्रम
सुंधामाता/कागमाला (भीनमाल)
सुंधामाता तीर्थ पर शारदीय नवरात्र के तहत चामुंडा माताजी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय भजन संध्या कार्यक्रम में शनिवार रात को भजन संध्या में कलाकारों ने शानदार भजन व कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। भजन संध्या का शुभारंभ गायिका निता ने गणपति वंदना से की। इसके बाद उन्होंने खोडे खेले खेतळो…, माताजी ऊंचा भाखर में थ्हारो देवरो … देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अलसुबह तक चली भजन संध्या में मनोज रिया एण्ड पार्टी ने तिरुपति बालाजी की झांकी, महाकालेश्वर की भस्म आरती, महाकाली का स्वरूप, मयुर नृत्य, कृष्ण भगवान की झांकी, बाला हनुमान की झांकी के जीवंत कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में शमां बांध दिया। चांदनी रात में भजन संध्या में अलसवेरे तक हजारों की सं[या में श्रद्धालुओं ने भक्तिरस का आनन्द उठाया। कार्यक्रम का संचालन मीठालाल ने किया। इस मौके ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष दौलतसिंह दोरड़ा, व्यवस्थापक रघुवीरसिंह, मंत्री ताराचंद जोशी, सोनमल सोनी, जितेन्द्रसिंह, स्वरूपसिंह, दिलीपसिंह पंचेरी, प्रतापसिंह कागमाला व दिनेश महाराज कारलू सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो