जालोर

सुथार समाज ने मनाई विश्वकर्मा जयंती

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरSep 18, 2019 / 11:10 am

Dharmendra Kumar Ramawat

सुथार समाज ने मनाई विश्वकर्मा जयंती

जालोर. सुथार समाज की ओर से विश्वकर्मा जयंती पर सरदार पटेल मार्ग पर स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में मंगलवार को विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस दौरान भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की गई। समाज के बसंत सुथार ने बताया कि जयंती अवसर पर सतराराम सुथार, नवीन, भंवरलाल सुथार, हेमराज सुथार, गिरधारीलाल सुथार, सोमाराम, तरुण सुथार, किरण सुथार, भरत सुथार, मीठालाल दर्जी, नैनाराम लोहार, संजय सुथार व दीपक सुथार समेत कई लोग मौजूद थे।
हाड़ेचा. काछेला बगसड़ी स्थित ट्रांसटेक ग्रीन पॉवर प्लांट में मंगलवार को विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस दौरान यज्ञ व हवन के साथ भगवान विश्वकर्मा की आरती की गई। वहीं कम्पनी के कर्मचारियों व अधिकारियों ने मशीनरी और औजारों का पूजन भी किया। कार्यक्रम में कंपनी के सीएसआर लाइजन मैनेजर जसवंतसिंह भाटी व दिनेशकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तकनीकी युग में तकनीक का उपयोग मानव व जीव मात्र के कल्याण के लिए होना चाहिए न कि विनाश के लिए। मानवता हमारा घर्म और उत्पादकता हमारा कर्तव्य होना चाहिए। तभी देश आगे बढ़ सकेगा। कार्यक्रम में एसएम मिल्कोज पावर डिविजन के कमर्शियल हेड एम वीरराज, टेक्निकल हेड केशवदत्त शर्मा, ऑपरेशन मैनेजर अम्बरीश कुमार, एच आर मैनेजर मनोजकुमार, चंद्रप्रकाश शर्मा, भारतकुमार माली, कपिल शर्मा, रविराज शुक्ला, दिनेशकुुमार, पुष्पेंद्रसिंह, मुकेन्द्र सिंह, अरुणकुमार जैसवाल, आशुराम विश्नोइ व जगदीश आमली सहित कई लोग मौजूद रहे।
सांचौर. सुथार समाज विकास संस्थान सांचौर की ओर से विश्वकर्मा जयंती को लेकर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दौरान समाज के लोगों ने औजारों व कल्प वृक्ष का पूजनकिया। पूजन कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन व युवाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके समाज सचिव रिड़मलराम पालेचा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट गणपत कुलरिया, भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष जगमाला राम सुथार, महामंत्री बलवंत एच सुथार चौरा, ग्रामसेवक बाबुलाल सुथार, बाबुलाल धामु, मोहनलाल माडण, रमेश वेगड़, बाबुलाल व विक्रम पालेचा, जगदीश पालडिय़ा, प्रकाश चोयल, आसुराम व लीलाराम समेत कई समाज बंधु मौजूद रहे।

Home / Jalore / सुथार समाज ने मनाई विश्वकर्मा जयंती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.