scriptदीपावली पर गरीबों के घर बांटी मिठाई | Sweets distributed at the homes of the poor on Diwali | Patrika News

दीपावली पर गरीबों के घर बांटी मिठाई

locationजालोरPublished: Oct 27, 2019 11:07:23 am

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Sweets distributed at the homes of the poor on Diwali,Sweets distributed at the homes of the poor on Diwali

Sweets distributed at the homes of the poor on Diwali,Sweets distributed at the homes of the poor on Diwali

भीनमाल(जालोर).भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प की ओर से शनिवार को दीपावली के पर्व पर जरूरतमंदों को खुशहाली के पैकेट वितरण किए। ईओ शिंकेश कांकरिया ने कहा कि परिषद की ओर से दिए गए खुशहाली पैकेट से दीपोत्सव खुशहाली से भरा होगा। जिला प्रभारी ओमप्रकाश खेतावत ने बस्ती के बाशिंदो को दीपावली पर्व के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष संजीव माथुर ने नशा मुक्ति का आह्वान किया। सचिव विवेकानंद बिस्सा ने बताया कि परिषद की ओर से कुल 250 पैकेट वितरण किए गए, जिसमें मिठाई, दीये, बाती, तेल व लक्ष्मी पूजन की सामग्री है।
पूर्व अध्यक्ष मीठालाल जागिड़ ने कहा कि त्योहार मनाकर हमसंस्कृति से जुड़े रह सकते हैं। इस मौके अमृत डी प्रजापत, संजीव माथुर, अशोक धारीवाल, संदीप देसाई, शैलेश दवे, महेन्द्र शर्मा, रेवत जांगिड़, जितेंद्र सोनगरा, जीवन बंजारा सहित कई लोग मौजूद थे। उधर,शहर के समाजसेवी ओमप्रकाश खेतावत ने पोती का जन्मदिन दिव्यांगों के साथ मनाया।दिव्यांगों को मिठाई, पटाखे, पाठ्य व खाद्यसामग्री प्रदान की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो