scriptकूटरचित स्थानांतरण आदेश बनाकर जारी करने पर अध्यापक निलंबित | Teacher suspended for making and issuing a malicious transfer order | Patrika News

कूटरचित स्थानांतरण आदेश बनाकर जारी करने पर अध्यापक निलंबित

locationजालोरPublished: Sep 22, 2019 11:23:02 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

राउप्रावि चिमड़ावास के अध्यापक अभिलाष को निलम्बित कर इनका मुख्यालय जिला कार्यालय में किया हैं।

राउप्रावि चिमड़ावास के अध्यापक अभिलाष को निलम्बित कर इनका मुख्यालय जिला कार्यालय में किया हैं।

राउप्रावि चिमड़ावास के अध्यापक अभिलाष को निलम्बित कर इनका मुख्यालय जिला कार्यालय में किया हैं।

जालोर. जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने कूटरचित स्थानान्तरण आदेश बनाकर जारी करने पर राउप्रावि चिमड़ावास के अध्यापक अभिलाष को निलम्बित कर इनका मुख्यालय जिला कार्यालय में किया हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा जालोर राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि चितलवाना पंचायत समिति के राउप्रावि चिमड़ावास के अध्यापक अभिलाष द्वारा कूटरचित स्थानान्तरण आदेश बनाकर जारी करने के कारण इन्हें निलम्बित किया गया हैं। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय जिला कार्यालय जालोर में किया गया हैं। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चितलवाना को अध्यापक अभिलाष के विरूद्ध पुलिस थाना चितलवाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं।..८
दो साल से न्यायालय में रहा गैर हाजिर, मामला दर्ज
भीनमाल. न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे पर शनिवार को पुलिस थाने में एक आरोपी के खिलाफ दो साल तक न्यायालय में अनुपस्थित रहने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के मुताबिक एसीजेएम कोर्ट के सहरिश्तेदार शंकरलाल पुत्र रूपाराम मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि आरोपी महिपालसिंह उर्फ हबता पुत्र आसकरणसिंह राजपूत निवासी डोरडा पुलिस थाना जसवंतपुरा अपराधिक प्रकरण 65/2005 में 2017 से अनुपस्थित चल रहा है। गैर हाजिर होकर न्यायालय में जमानत मुस्लके की शर्तों का उल्लंघन किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में स्थाई वारंट भी जारी हो चुका है।..९
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो