जालोर

इसलिए सांचौर के किसानों ने प्रशासन के खिलाफ भरी हुंकार

मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी

जालोरSep 03, 2019 / 10:24 am

Khushal Singh Bati

मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी

सांचौर. उपखंड मुख्यालय किसानों की समस्याओं के समाधान की मांगों को लेकर किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली गई। जिसे बाद उपखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर सीएम व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। इस दौरान आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राणाराम साहू ने कहा कि किसानों का सरकार जानबूझकर अहित करने पर तुली हुई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारतमाला परियोजना के नाम पर किसानों की जमीन का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है, जो किसानो के साथ अन्याय है। किसान सभा चितलवाना के अध्यक्ष मकाराम चौधरी ने कहा कि किसानोंं में एकता का अभाव है, जिसका फायदा सरकार उठा रही है। उन्होंने किसानो को संगठित होकर आंदोलन करने का आह्वान किया। पूर्व उप प्रधान कूंपाराम चौधरी ने किसानों के हितों के आंदोलन में आपसी मतभेद भुलाकर जुट जाने का आह्वान किया। किसान नेता ईश्राराम बिश्नोई ने कहा कि नर्मदा विभाग किसानों के साथ अन्याय कर रहा है। नहरी निर्माण, सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयागे कर रहा है। जिसको किसी भी स्थिति में सहन नहीं करने की बात कही। इस दौरान सभा को भागीरथराम गोदारा, घंमडाराम, वन्नाराम चौधरी, रिड़मलसिंह, ओखदान सहित कई वक्ताओं ने धरने को संबोधित किया। इससे पूर्व किसानो ने सोमवार अल सवेरे शहर के डाक बंगले में किसान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारत माला किसान संघर्ष समिति, नर्मदा नहर डिग्गी यूनियन, राजस्थान किसान सभा, अखिल भारतीय किसान सभा सहित कई किसान संगठनों ने हिस्सा लिया। इसके बाद किसान जुलूस के रूप में उपखंड मुख्यालय पहुुंचे। जहां धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

Home / Jalore / इसलिए सांचौर के किसानों ने प्रशासन के खिलाफ भरी हुंकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.