scriptतेलवाड़ा के गोगाजी मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब | The flood of faith in Gogaji fair in Telwara | Patrika News

तेलवाड़ा के गोगाजी मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

locationजालोरPublished: Oct 08, 2019 04:54:03 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan-news

तेलवाड़ा के गोगाजी मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

तेलवाड़ा के गोगाजी मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

अल सवेरे से ही श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा, दर्शन के लिए श्रद्धालु घंटों तक कतार में खड़े रहे


उम्मेदाबाद. निकटवर्ती तेलवाड़ा कस्बे में सोमवार को लोक देवता गोगाजी महाराज का मेला सजा। इसमें जगदीश गिरी महाराज व विष्णु स्वरूप ब्रह्मचारी गायत्री आश्रम सांथु का सान्निध्य रहा। मेले की पूर्व संध्या पर भजन जागरण किया गया।
कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिसमें श्रद्धालु सराबोर हो गए। मेले में आज अल सवेरे से ही श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा। मेले में पुरुष व युवक सिर पर पर पगड़ी बांधे अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर गोगाजी के जयकारे लगाते रहे। दर्शन के लिए श्रद्धालु घंटों तक कतार में खड़े रहे। मेले में विभिन्न प्रकार की झूलों एवं लगी स्टाल पर भी श्रद्धालुओं ने झूलों एवं खरीददारी का लुत्फ उठाया। मध्य प्रदेश व गुजरात के श्रद्धालुओं ने भी शिरकत की। जुगत सिंह, जेठू सिंह, मांगू सिंह, महेंद्र सिंह, गणपत सिंह, भवानी सिंह, मोहन सुथार, जेताराम देवासी, हरीश चंद्र सिंह, पारस मेघवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
रामसीन. निकटवर्ती वाड़का गोगा मंदिर में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम हुए। महाआरती व भोजन प्रसादी के दौरान महिलाओं ने मंगलगीत गए। गांव के हितेष अग्रवाल ने ग्रामीणों को प्लास्टिक व तम्बाकू पदार्थों के दुष्परिणाम बताए। केसरसिंह, रणसिंह, भूराराम पुरोहित, उकाराम देवासी, सुरताराम देवासी, पदमपुरी गोस्वामी, सुरेश पुरोहित, रामाराम देवासी, बगदाराम देवासी समेत कई लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो