scriptPWD RAJASTHAN: निर्माण की अवधि गुजर गई और कंक्रीट बिछाकर छोड़ दी सड़क | The period of construction has passed and the concrete on road | Patrika News

PWD RAJASTHAN: निर्माण की अवधि गुजर गई और कंक्रीट बिछाकर छोड़ दी सड़क

locationजालोरPublished: Jul 20, 2019 02:54:51 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan.news

jalore-road-pwd

PWD RAJASTHAN: निर्माण की अवधि गुजर गई और कंक्रीट बिछाकर छोड़ दी सड़क

कावाणी माता-देवड़ा मार्ग पर नहीं किया डामरीकरण


सियाणा. ग्रामीण उस समय खुश हुए थे जब सियाणा कावाणी माता मंदिर से देवाड़ा गांव तक डामर सड़क बनने जा रही थी। कुछ दिनों बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन कंक्रीट बिछा कर काम बंद कर दिया गया। अब ग्रामीण इस मार्ग पर आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कावाणी माता मंदिर से देवड़ा गांव तक 3.75 किलोमीटर 120 लाख की लागत से सड़क स्वीकृत हुई थी। ठेकेदार ने ग्रेवल व कंक्रीट बिछाने का कार्य करने के बाद छोड़ दिया। डामर बिछाने से पहले ही काम बंद हो गया, जो अभी तक शुरू नहीं हो पाया। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां कार्य प्रारंभ 10 जून व पूर्णता 9 नवम्बर 2018 को करने का बोर्ड लगा रखा है, लेकिन इस अवधि के गुजर जाने के बाद भी काम अधूरा ही है।
ऐसे तो कच्चा मार्ग ही ठीक था
ग्रामीणों ने बताया इससे पहले खेतों वाला कच्चा मार्ग ही ठीक था। कोई बाइक वाला गिरता तो नहीं था, लेकिन मार्ग पर कंक्रीट होने से दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। बाइक पंक्चर होना आम बात है। अच्छे डामर मार्ग की आस में इन दिनों भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। फिर भी सार्वजनिक निर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।
भारी समस्या झेल रहे लोग
देवड़ा निवासी करनाराम ने बताया कि सियाणा अक्सर आना-जाना रहता है, लेकिन कार्य कई माह से बंद है। इससे भारी सस्या है। सियाणा के सोनाराम व गणेशाराम प्रजापत ने बताया कि कावाणी-देवाडा मार्ग पर आसानी से बाइक लेकर खेतो पर जाते थे, लेकिन अब पर बिखरी कंक्रीट से चलना मुश्किल हो रहा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो