script

दिनभर साफ रहा आसमान, खिली रही तल्ख धूप

locationजालोरPublished: Sep 10, 2019 01:40:15 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan.news

दिनभर साफ रहा आसमान, खिली रही तल्ख धूप

दिनभर साफ रहा आसमान, खिली रही तल्ख धूप

तेज धूप में दोपहर को बाहर निकलना मुश्किल रहा


जालोर. जिले में दो दिनों से बारिश का दौर थम गया है। हालांकि अब भी आशानुरूप बारिश तो नहीं हुई है, लेकिन रूक-रूककर बरसात का दौर जारी रहा। फिलवक्त दो दिनों से आसमान साफ है। सोमवार को धूप की तल्खी भी लोगों को परेशान करती रही।
शहर में सुबह से ही धूप खिली रही। तेज धूप में लोगों का बाहर निकलना भी दूभर हो गया। दिनभर धूप की तल्खी ने लोगों को परेशान किया। उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर दिखे। उधर, ज्यादा बारिश का अभी अभाव ही है। जलस्रोतों में भी पर्याप्त पानी नहीं आया है। इससे लोग चिंति है। हालांकि खेत तरबतर हो चुके हैं, लेकिन बारिश की अब भी जरूरत महसूस की जा रही है।

अघोषित बिजली कटौती ने सताया
शहर के भीनमाल बाइपास, सूरजपोल समेत विभिन्न हिस्सों में रविवार दोपहर बार-बार बिजली गुल होती रही। इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया। दोपहर को बिजली गुल रहने से लोग परेशान हुए। डिस्कॉम के नियंत्रण कक्ष से बताया गया कि इस क्षेत्र की लाइन में फॉल्ट आ गया था, जिससे ट्रिपिंग होती रही और बार-बार समस्या हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो