scriptयातायात पुलिस ने इस बार चालान नहीं बनाए, कर दिया यह काम | The traffic police did not produce invoices this time, it was done | Patrika News

यातायात पुलिस ने इस बार चालान नहीं बनाए, कर दिया यह काम

locationजालोरPublished: Oct 24, 2019 09:40:37 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जागरूकता के लिए वाहन चालकों को फूल थमाए।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जागरूकता के लिए वाहन चालकों को फूल थमाए।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जागरूकता के लिए वाहन चालकों को फूल थमाए।

भीनमाल. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जागरूकता के लिए वाहन चालकों को फूल थमाए। इसके अलावा कुलेटी ऑटो फाइनेंस की ओर से दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरण किए। यातायात प्रभारी महिपालसिंह चौहान ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने की बात कही। उन्होंने वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन नहीं चलाने व यातायात नियमों की पालना का आह्वान किया। लक्ष्मणसिंह बांकली ने कहा कि हेलमेट बोझ नहीं सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय वाहन चालक अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहने। कंपनी संचालक खुशवीरसिंह चांदूर ने बताया कि 100 दुपहिया वाहन चालकों को 100 हेलमेट निशुल्क वितरण किए। इस मौके हैड कांस्टेबल भरतसिंह भाटी, आसुराम, करनाराम, वागाराम, सोमेश्वर गर्ग, मफतलाल, बाबुसिंह सोलंकी व दिलीप चौहान सहित कई लोग मौजूद थे।

धरना प्रदर्शन देकर सौंपा ज्ञापन
भीनमाल. थोबाऊ गांव में एक कॉलेज के पंजीयन को लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में निष्पक्ष जांच के लिए दर्जनों लोगों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उपलब्ध अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छोगाराम बंजारा भाट ने बताया कि बताया कि उसका पुत्र एक कॉलेज में नौकरी करता था। कॉलेज के फर्जी दस्तावेज की उसकी जानकारी तक नहीं थी। फर्जी कॉलेज के प्रकरण में संदीप कुमार को फंसाया गया है। ज्ञापन में बताया कि पुलिस निर्दोष को फंसा रही है। उन्होंने ज्ञापन में मामले की एसपी के निर्देशन में निष्पक्ष जांच करने की मांग की। इस मौके अशोक बंजारा, रेखादेवी, मंजू, हुआ, भाग्यदेवी, शारदाबेन, कमलाबेन, कविता, सुरेश कुमार, बाबुलाल, दिनेश कुमार, विजय, कैलाश, अशोक सहित कई लोग मौजूद थे।..१४
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो