scriptजालोर के इन वुशू फाइटर्स ने जीता गोल्ड | These Wushu players from Jalore won gold madels | Patrika News

जालोर के इन वुशू फाइटर्स ने जीता गोल्ड

locationजालोरPublished: Sep 12, 2019 10:55:46 am

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोर के इन वुशू फाइटर्स ने जीता गोल्ड

जालोर के इन वुशू फाइटर्स ने जीता गोल्ड

जालोर. पाली में 8 से 10 सितम्बर तक हुई 13वीं राज्य स्तरीय सबजूनियर वुशू प्रतियोगिता में जिले के वुशू फाइटरों ने तीन स्वर्ण सहित कुल दस पदकों पर कब्जा जमाया। जिला वुशू संघ के महासचिव कन्हैयालाल मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता के 20 किलो भारवर्ग में आयुष गुप्ता ने लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता। वहीं बालिकाओं के 24 किलो भारवर्ग में इशिता चौधरी व 56 किलो भारवर्ग में सुनीता चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। जिला वुशू संघ के अध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने बताया कि बालकों के 24 किलो भारवर्ग में विहानराज सक्सेना, 56 किलो भारवर्ग में श्रीपाल सिंह व बालिकाओं के 39 किलो भारवर्ग में अर्पिता राजपुरोहित ने रजत पदक जीता। इसके अलावा बालकों के 32 किलो भारवर्ग में युग परमार, बालिकाओं के 28 किलो भारवर्ग में कुसुम सुथार, 32 किलो भारवर्ग में निवेदिता राजपुरोहित व 45 किलो भारवर्ग में निविका चौधरी ने कांस्य पदक अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया। वुशू खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर आर्य वीर दल के संरक्षक दलपतसिंह आर्य, अध्यक्ष कृष्णकुमार, संचालक प्रशांतसिंह, कोषाध्यक्ष विनोद आर्य, संगठन मंत्री कांतिलाल आर्य, प्रशिक्षक पुष्पेंद्र परमार, प्रीतमसिंह राठौड़, चिंकू देवी, मोहनलाल आर्य, पार्षद भरत मेघवाल, अक्षयपालसिंह राठौड़, ओमप्रकाश खंडेलवाल, वरुणशर्मा, छगननाथ, जितेंद्र परिहार, कूपाराम आर्य, शेम्फर्ड स्कूल की डायरेक्टर भावना गोयल, सेंट राजेश्वर स्कूल के विनोद चौधरी, वीएस महावीर के हेमंत श्योराण व वंदना विद्या मंदिर के देशाराम माली ने खुशी जताई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो