scriptजालोर में यहां भूमि पूजन से इन्हें मिलेगा फायदा | They will benefit from land worship here in Jalore | Patrika News

जालोर में यहां भूमि पूजन से इन्हें मिलेगा फायदा

locationजालोरPublished: Dec 08, 2019 08:00:15 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

-1 करोड़ 85 लाख की लागत से बनेगा अस्पताल

-1 करोड़ 85 लाख की लागत से बनेगा अस्पताल

-1 करोड़ 85 लाख की लागत से बनेगा अस्पताल

सायला. जीवाणा में स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए रविवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में भूमि पूजन कर नींव रखी गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि अस्पताल बनने से यहां के ग्रामीणों के लिए 24 घंटे डॉक्टर व अन्य स्टाफ मौजूद रहेगा। साथ ही खून जांच के लिए लेब की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिससे यहां की जनता को सरकार की पूरी सुविधा निशुक्ल मिलेंगी। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अस्पताल के लिए दानदाता लीलाराम देवासी ने 5 बीघा ने जमीन भेंट की। वहीं ओटवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, सायला प्रधान जबरसिंह तूरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत सिंह देता व बीसीएमओ रघुनंदन विश्नोई की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
मांडवला. ग्राम पंचायत में सामुदायिक स्वास्थय केंद्र के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिशनोई द्वारा स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए भूमि किया गया। अस्पताल का निर्माण होने से ग्रामीणों को भविष्य में फायदा मिलेगा। इस दौरान जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, सरपंच रेखा कुमारी, प्रधान जबरसिंह तूरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो