रानीवाड़ा विधायक देवल की यह मांग दिल्ली तक पहुंची, जो जिलेभर से जुड़ी...जानिये पूरा मामला
- विधानसभा क्षेत्र समेत जिले की मांगों को लेकर विधायक ने की मांग
जालोर
Published: April 06, 2022 08:14:16 pm
जालोर. दो दिवसीय दिल्ली प्रवास पर गए रानीवाड़ा विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने पहले दिन केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र रानीवाड़ा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए मंत्रियों को पत्र सौंपकर मांग की। विधायक देवल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से देश के दक्षिण भारतीय राज्यों में रह रहे जालोर जिले सहित पश्चिमी राजस्थान के प्रवासी राजस्थानियों की समस्याओं से अवगत कराया। देवल ने अपने पत्रों में रेल मंत्री से चेन्नई-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस को जोधपुर, बाड़मेर वाया जालोर संचालित कराने, गांधीधाम से दिल्ली वाया जालोर (समदडी-भीलड़ी) नई टे्रन शुरू कराने, बेंगलूरू से जोधपुर वाया समदडी-भीलड़ी, हैदराबाद से जोधपुर वाया समदड़ी-भीलड़ी, कोयम्बटूर से जोधपुर वाया समदड़ी-भीलड़ी, चेन्नई से जोधपुर वाया समदड़ी-भीलडी नई ट्रेनें शुरू कराने, गाड़ी संख्या 14803 जोधपुर से साबरमती अप डायरेक्शन, 14804 साबरमती से जोधपुर डाउन डायरेक्शन, 14819 जोधपुर से साबरमती अप डायरेक्शन, 14820 साबरमती से जोधपुर डाउन डायरेक्शन को साबरमती से बढ़ाकर अहमदाबाद तक करने, बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेेस (साप्ताहिक) को प्रतिदिन अथवा सप्ताह में तीन दिन चलाने, अहमदाबाद से दिल्ली वाया रानीवाड़ा-भीनमाल-जोधपुर-जयपुर सीधी रेल सेवा शुरू कराने, रानीवाड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विकास कराने, रानीवाड़ा स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 तक आने-जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराने, रतनपुर से जाखड़ी रेल लाईन के बीच आरयूबी (रोड अण्डर ब्रिज) का निर्माण कराने, मालवाड़ा फाटक का काम शीघ्र पूर्ण कराने, रानीवाड़ा शहर के दोनों फाटक एलसी सी-113, एलसी सी-114, एलसी सी-116 एवं एलसी सी-108 पर सिग्नल लगाने, फाटक संख्या एलसी सी-100 कोडी फाटक पर आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) बनाने सहित कई मांगों के लिए पत्र सौंपे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विधायक देवल के पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वस्तुस्थिति की जानकारी लेने एवं विधायक की मांगों पर रेलवे की तथ्यात्मक टिप्पणी लेने के लिए डीआरएम (मण्डल रेल प्रबंधक), जोधपुर को निर्देशित किया। डीआरएम, जोधपुर ने विधायक देवल से दूरभाष पर वार्ता कर सभी पत्रों का ब्यौरा लिया और रेल मंत्री को शीघ्र ही वस्तुस्थिति रिपोर्ट बनाकर भिजवाने को कहा। विधायक देवल ने रेल मंत्री का आभार जताया।
नर्मदा प्रोजेक्ट को लेकर की चर्चा
विधायक देवल ने जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिलकर नर्मदा आधारित डीआर., ईआर. एवं एफआर. कलस्टर में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना के बारे में अवगत कराया और मिशन के तहत स्वीकृत तीनों प्रोजेक्टों के सफल क्रियान्वयन एवं हर घर, गांव व ढ़ाणी को पीने का पानी नल से मिले इस के लिए प्रोजेक्ट की डीपीआर एवं नक्शे जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करवाने, पुन: सर्वे कराए जाने की स्थिति में मिशन के लिए अधिकृत कमेटी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ही सर्वे करवाने, अनुबंधित फर्म से ही पूरा कार्य करवाने अथवा सबलेट किए जाने की स्थिति में पीएचईडी के मानकों के अनुरूप योग्य संवेदक से ही कार्य करवाने की मांग की है। विधायक देवल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश के विभिन्न विषयों से अवगत कराया एवं विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।

- विधानसभा क्षेत्र समेत जिले की मांगों को लेकर विधायक ने की मांग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
