script

भीनमाल में यह बीमारी डरा रही

locationजालोरPublished: Oct 20, 2019 10:19:54 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

सामने आ रहे है डेंगू के मरीज, चिकित्सा विभाग मौन

 सामने आ रहे है डेंगू के मरीज, चिकित्सा विभाग मौन

सामने आ रहे है डेंगू के मरीज, चिकित्सा विभाग मौन

भीनमाल. क्षेत्र में डेंगू डंक मार रहा है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से इन दिनों रोजाना एक-दो डेंगू के मरीज सामने आ रहे है। डेंगू से पीडि़त मरीज गुजरात के विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज के लिए भर्ती है। इतना कुछ होने के बाद भी चिकित्सा विभाग की ओर से शहर में सभी वार्डों में फोगिंग व एन्टीलार्वा एक्टीविटी नहीं हो रही है। शहर में कई मोहल्ले में नालियों से पानी की निकासी सुचारु नहीं होने से समस्या और बढ़ रही है। लोगों का कहना है एन्टीलार्वा एक्टीविटी नहीं होने से मच्छरों की तादाद बढ़ी हुई है। ऐसे में मच्छरों से लोगों को मलेरिया व डेंगू जैसे रोगों का भय सताता है। शहर के ओड़ों की गली में एक युवक को डेंगू की पुष्टि होने के बाद उसे इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया, लेकिन उसके बाद उसकी तबीयत बिगडऩे से गुजरात रैफर किया। पार्षद बगाराम मेघवाल ने बताया कि पानी जमा होने की वजह से मच्छरों की तादाद भी बढ़ी हुई। यहां के चिकित्सालय में युवक से डेंगू से राहत नहीं मिलने की वजह से उसे गुजरात रैफर किया। इसके अलावा नवलकेश्वर कॉलोनी में एक युवक को डेंगू की पुष्टि हुई है। जुंजाणी गांव में भी एक युवक डेंगू से पीडि़त हुआ है।
तीन मरीज सामने आए है
हाल ही में डेंगू से पीडि़त तीन मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा कुछ संदिग्ध भी सामने आए है। जहां-जहां डेंगू के मरीज सामने आए है। वहां एन्टीलार्वा एक्टीविटी व स्लाइड लेेकर जांच करते है।
डॉ. एमएम जांगिड़, प्रभारी, राजकीय चिकित्सालय-भीनमाल..५

ट्रेंडिंग वीडियो