यह था मामला
29 मार्च को एसीबी की कार्रवाई में जालोर एसीबी टीम ने विभिन्न निर्माण कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति सरनाऊ तहसील सांचौर के कनिष्ठ सहायक कम केशियर श्रवण गोयल पुत्र आसूलाल मेघवाल और उसके दलाल रिडमल राम ई-मित्र संचालक, गुन्दाऊ (प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस संबंध में एसीबी की जालोर इकाई को परिवादी भीयाराम ने परिवार पेश कर बताया था कि उसकी फर्म द्वारा पंचायत समिति सरनाउ में करवाए गए विभिन्न निर्माण कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान करने की एवज में कनिष्ठ सहायक कम केशियर कार्यालय पंचायत समिति सरनाऊ द्वारा अपने दलाल रिडमलराम ई-मित्र संचालक, गुंदाऊ (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से अपने कमीशन के रूप मे 11 लाख 34 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग की जा रही है। जिस पर 24 मार्च को ही शिकायत का सत्यापन किया गया।
29 मार्च को एसीबी की कार्रवाई में जालोर एसीबी टीम ने विभिन्न निर्माण कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति सरनाऊ तहसील सांचौर के कनिष्ठ सहायक कम केशियर श्रवण गोयल पुत्र आसूलाल मेघवाल और उसके दलाल रिडमल राम ई-मित्र संचालक, गुन्दाऊ (प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस संबंध में एसीबी की जालोर इकाई को परिवादी भीयाराम ने परिवार पेश कर बताया था कि उसकी फर्म द्वारा पंचायत समिति सरनाउ में करवाए गए विभिन्न निर्माण कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान करने की एवज में कनिष्ठ सहायक कम केशियर कार्यालय पंचायत समिति सरनाऊ द्वारा अपने दलाल रिडमलराम ई-मित्र संचालक, गुंदाऊ (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से अपने कमीशन के रूप मे 11 लाख 34 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग की जा रही है। जिस पर 24 मार्च को ही शिकायत का सत्यापन किया गया।
एसीबी जालोर एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें श्रवण गोयल पुत्र आसूलाल मेघवाल निवासी लाछड़ी, तहसील सांचौर, जिला जालोर हाल कनिष्ठ सहायक कम केशियर कार्यालय पंचायत समिति सरनाऊ एवं उसके दलाल रिडमल राम पुत्र नरसीराम निवासी ग्राम गुन्दाऊ, तहसील सांचौर, जिला जालोर हाल ई-मित्र संचालक गुन्दाऊ (प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया