scriptरोडला में कथा महोत्सव में यह हुआ | This happened at the Katha Festival in Rodla | Patrika News

रोडला में कथा महोत्सव में यह हुआ

locationजालोरPublished: Nov 09, 2019 10:15:09 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

– रोडला में चल रहे श्रीमद भागवत व नैनीबाई का मायरा कथा महोत्सव में विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने की शिरकत

- रोडला में चल रहे श्रीमद भागवत व नैनीबाई का मायरा कथा महोत्सव में विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने की शिरकत

– रोडला में चल रहे श्रीमद भागवत व नैनीबाई का मायरा कथा महोत्सव में विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने की शिरकत

कथा महोत्सव में उमड़े ग्रामीण
आहोर. रोडला में चल रहे श्रीमद भागवत एवं नैनीबाई का मायरे कथा महोत्सव के दौरान कथाकार ने श्रीमद भागवत व नैनीबाई का मायरा कथा का संगीतमय वाचन कर उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में विधायक राजपुरोहित ने सर्वप्रथम श्रीमद भागवत की पूजार्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना। ग्रामीणों द्वारा विधायक राजपुरोहित, भाजपा चांदराई मंडल संयोजक मांगीलाल राव, भोपालसिंह कांबा, किशनसिंह स्वागत किया गया। इस मौके कुलदीपसिंह, माधुसिंह, गुमानसिंह, पोलाराम बोराणा, मंगलसिंह भाटी, मांगीलाल देवासी, हरिसिंह राजपुरोहित, गुलाबराम वावदरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
डिस्कॉम कार्यालय में आज खुला रहेगा कैश काउंटर
– विद्युत बिलों की राशि जमा करवा सकेंगे उपभोक्ता
आहोर. उपखंड मुख्यालय पर स्थित डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय में विद्युत बिलों की राशि जमा करवाने के लिए शनिवार को सुबह ९.३० बजे से दोपहर २ बजे तक कैश काउंटर खुला रहेगा। डिस्कॉम के सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली उपभोक्ता कैश काउंटर पर बिजली बिलों की राशि जमा करवा सकते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो