ये हालात चिंता का कारण
जिला डार्क जोन में है। कम बारिश से गांव कस्बों के तालाब, नाडी सूखे पड़े हैं। इस स्थिति में सर्वाधिक परेशानी पशुपालको को होने वाली है। क्योंकि इन स्रोतों में पानी की निर्भरता पूरी तरह से मानसून पर है।
जिला डार्क जोन में है। कम बारिश से गांव कस्बों के तालाब, नाडी सूखे पड़े हैं। इस स्थिति में सर्वाधिक परेशानी पशुपालको को होने वाली है। क्योंकि इन स्रोतों में पानी की निर्भरता पूरी तरह से मानसून पर है।
चार ब्लॉक में सैकड़े तक नहीं पहुंचा मानसून
मानसून की बेरुखी को इस तरह से समझा जा सकता है कि अब तक चार ब्लॉक में बारिश का आंकड़ा 100 मिलीमीटर तक भी नहीं पहुंचा है। अब तक की बारिश में चितलवाना में 48 मिलीमीटर, सांचौर में 75, बागोड़ा में 63 और भीनमाल में 98 मिलीमीटर बारिश इस सीजन में दर्ज की गई है।
मानसून की बेरुखी को इस तरह से समझा जा सकता है कि अब तक चार ब्लॉक में बारिश का आंकड़ा 100 मिलीमीटर तक भी नहीं पहुंचा है। अब तक की बारिश में चितलवाना में 48 मिलीमीटर, सांचौर में 75, बागोड़ा में 63 और भीनमाल में 98 मिलीमीटर बारिश इस सीजन में दर्ज की गई है।
12 में से 2 बांध में ही आवक
जिले में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत कुल 12 बांध है। इस सीजन में अब तक की बारिश में बीठन में 2.74 मीटर और खेड़ा सुमेरगढ़ बांध में 2 मीटर ही पानी की आवक हुई है। जबकि बांकली, नोसरा, चवरछा, सरदारगढ़, कलापुरा, बांडी सिणधरा, बालसमंद, वणधर, जेतपुरा, ओाकली बांध अभी खाली है।
जिले में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत कुल 12 बांध है। इस सीजन में अब तक की बारिश में बीठन में 2.74 मीटर और खेड़ा सुमेरगढ़ बांध में 2 मीटर ही पानी की आवक हुई है। जबकि बांकली, नोसरा, चवरछा, सरदारगढ़, कलापुरा, बांडी सिणधरा, बालसमंद, वणधर, जेतपुरा, ओाकली बांध अभी खाली है।
स्थान बारिश अब तक
जालोर 16 309
आहोर 05 255
सायला 03 163
भीनमाल 25 112
बागोड़ा 00 63
जसवंतपुरा 15 159
रानीवाड़ा 41 230
चितलवाना 04 48
सांचौर 05 80
जालोर 16 309
आहोर 05 255
सायला 03 163
भीनमाल 25 112
बागोड़ा 00 63
जसवंतपुरा 15 159
रानीवाड़ा 41 230
चितलवाना 04 48
सांचौर 05 80