script

क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन में यह महत्वपूर्ण चर्चा

locationजालोरPublished: Sep 22, 2019 11:10:44 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुसांगिक संगठन श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन की बैठक जलंधरनाथ राजपूत छात्रावास सायला में संपन्न हुई।

श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुसांगिक संगठन श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन की बैठक जलंधरनाथ राजपूत छात्रावास सायला में संपन्न हुई।

श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुसांगिक संगठन श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन की बैठक जलंधरनाथ राजपूत छात्रावास सायला में संपन्न हुई।

सायला. श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुसांगिक संगठन श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन की बैठक जलंधरनाथ राजपूत छात्रावास सायला में संपन्न हुई। फाउंडेशन के समन्वयक रेवंतसिंह पाटोदा ने कहा कि यह संगठन समाज में वर्तमान व्यवस्था और संवैधानिक मूल्यों के प्रति आई नकारात्मकता को मिटाकर सकारात्मक भाव पैदा करना चाहता हैं। सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाकर इनका अधिक से अधिक फायदा उठाया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अन्याय के प्रतिकार के साधन बदल गए हैं। हमें सूचना अधिकार, पीएलआई आदि को अन्याय के विरुद्ध हथियार के रूप में प्रयोग करना सीखना है। जीवन के विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत समाज के युवाओं में समन्वय स्थापित कर समाज की प्रगति को तीव्र करना हैं। साथ ही अन्य समाजों के प्रति आज के युवाओं में सम्मान के भाव को जागृत करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा की अन्य समाज के साथ समाज के युवाओं सामंजस्य स्थापित करना होगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की गरिमा का हमें सदैव ख्याल रखना चाहिए। क्षत्रिय हमेशा आम आदमी की गरीमा का रक्षक रहा है। जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा ने कहा कि समाज के युवाओं को लोकतंत्र की राह से आगे बढऩा होगा। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजीतसिंह देता ने युवा शक्ति को शिक्षा के महत्व को पहचानते हुए नशावृत्ति से दूर रहने की बात कही। डॉ. गणपतसिंह सराणा ने श्री क्षात्रपुरूषार्थ फाउंडेशन के कार्येां को अनुसरण करने को कहा। सुरजपाल सिंह सुराणा ने कहा कि अन्य समाजों के साथ सामंजस्य स्थापित करना होगा। एडवोकेट तेजपाल सिंह निंबलाना ने सवर्ण आरक्षण के तरह ज्यादा से ज्यादा सर्टिफिकेट जारी करवाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन गणपत सिंह भवराणी ने किया। इस दौरान श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन समन्वयक रेवंतसिंह पाटोदा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजीत सिंह देता, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणाए सुरजपाल सिंह सुराणा, श्रवण सिंह दासपा, डॉ. गणपतसिंह सराणा, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा समेत कई जने मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो