scriptयह है चर्चित खर और दूषण प्रसंग | This is the famous khar and dushan incident | Patrika News

यह है चर्चित खर और दूषण प्रसंग

locationजालोरPublished: Sep 13, 2019 10:52:44 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

शहर स्थित आत्मानंद गुरू मंदिर में स्वामी ब्रह्मानंद महाराज के चातुर्मास के दौरान चल रही रामचरितमानस कथा में पंडित दयाशंकर दवे ने रोचक प्रसंग सुनाए

शहर स्थित आत्मानंद गुरू मंदिर में स्वामी ब्रह्मानंद महाराज के चातुर्मास के दौरान चल रही रामचरितमानस कथा में पंडित दयाशंकर दवे ने रोचक प्रसंग सुनाए

शहर स्थित आत्मानंद गुरू मंदिर में स्वामी ब्रह्मानंद महाराज के चातुर्मास के दौरान चल रही रामचरितमानस कथा में पंडित दयाशंकर दवे ने रोचक प्रसंग सुनाए

जालोर. शहर स्थित आत्मानंद गुरू मंदिर में स्वामी ब्रह्मानंद महाराज के चातुर्मास के दौरान चल रही रामचरितमानस कथा में पंडित दयाशंकर दवे ने रोचक प्रसंग सुनाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शूर्पणखां नाक-कान कट जाने के बाद विकराल हो गई और विलाप करती हुई खर-दूषण के पास जाकर सारी व्यथा सुनाई। जिस पर खर-दूषण क्रोधवश बड़ी सेना लेकर शूर्पणखा सहित राम की तरफ आगे बढ़े। उन्हें आते देख राम ने लक्ष्मण को सीता सहित गुफा में भेज दिया। बाद में राक्षसी सेना ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। खर-दूषण ने राम को सुंदर पुरुष बताते हुए कहा कि तुम वध योग्य नहीं हो। अगर जीना चाहते हो तो तुम्हारी स्त्री हमें दे दो और लौट जाओ। राम ने खुद को क्षत्रिय बताते हुए युद्ध के लिए ललकारा। जिसके बाद भयंकर युद्ध में खर-दूषण का नाश देख शूर्पण खा रावण के पास जाकर लक्ष्मण की ओर से किए गए खुद के हाल पर विलाप करती है। साथ ही रावण को खर दूषण के वध की जानकारी देती है। इस पर रावण बहुत दुखी हो जाता है।
धरोहर से हुए रूबरू
आहोर. काम्बा के आदर्श राउमावि में संचालित स्काउटिंग गतिविधि के तहत गुरुवार को स्काउट-गाइड ने प्राचीन व ऐतिहासिक स्थल क्षेत्र के धुम्बड़ा माता मंदिर का भ्रमण कर विभिन्न जानकारी प्राप्त की। प्रधानाचार्य लीना वैष्णव व स्काउट प्रभारी भोपालसिंह सोलंकी के नेतृत्व में स्काउट्स ने धुम्बड़ा माता मंदिर का भ्रमण कर ऐतिहासिक व प्राचीन धरोहर का अवलोकन व प्राकृतिक वस्तुओं के दैनिक जीवन में उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो