#JALORE WEATHER मौसम विभाग का यह अलर्ट जो जालोर-बाड़मेर को चिंता में डाल रहा
मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की

जालोर/ भीनमाल
जिले भर भे दो दिन से मानसून सक्रिय हैं। रूक रूक कर कहीं तेज तो कही रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विग्यान विभाग ने 26 अगस्त तक जालोर व बाङमेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विग्यान विभाग के विशेषज्ञ आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान पर स्थित है। इसके धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की तरफ आगे बढऩे की संभावना है। इस सिस्टम का प्रभाव पूर्वी राजस्थान में 25 अगस्त से कम होगा तथा पश्चिमी राजस्थान में अगले तीन-चार दिन बने रहने की संभावना है। जिसके कारण जालोर जिले में बारिश की गतिविधियां और बढऩे की संभावना है।
यह हिदायत दी
1. किसान भाई खड़ी फसल में जल निकास की व्यवस्था करें तथा सिंचाई व किसी भी प्रकार के कृषि रसायन का छिड़काव कुछ समय के लिए स्थगित करें
2. वर्षा जल को सरंक्षित करने का प्रयास करे जिससे भविष्य में इसका उपयोग किया जा सके
3. पशुओं को तेज बारिश के सम्पर्क में आने से बचाएं
4. बारिश के मौसम में नदी नालों के जल स्तर में बढ़ोतरी हो जाती हैं जिसके कारण नदी नालों पर बने पुल के ऊपर से पानी बहना शुरू हों जाता हैं अत: बारिश के समय ऐसे पुल को किसी वाहन से पार करने की कोशिश न करें
ये है अलर्ट
विषय वस्तु विशेषज्ञ आनंद कुमार के अनुसार 24 को रेड अलर्ट तथा 25 व 26 को ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गयाहै। जिसके अनुसार बाड़मेर, जैसेलमेर, जालोर प्रभावित होंगे। वहीं 24 अगस्त यानि सोमवार को पूरा जिला रेड अलर्ट पर है।
अब पाइए अपने शहर ( Jalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज