scriptभीनमाल के कॉलेज में यह हुआ खास | This special happened in Bhinmal's college | Patrika News

भीनमाल के कॉलेज में यह हुआ खास

locationजालोरPublished: Oct 15, 2019 12:34:00 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संगठन की कार्यकारिणी का गठन

 महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संगठन की कार्यकारिणी का गठन

महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संगठन की कार्यकारिणी का गठन

भीनमाल. जीके गोवाणी राजकीय महाविद्यालय में महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व विद्यार्थी संस्था का बनाकर कार्यकारिणी का गठन हुआ। इस मौके महाविद्यालय में भामाशाह की ओर से हुए विकास कार्य व समस्याओं पर चर्चा हुई। महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी व प्रोफेसर अरुण कुमार दवे ने बताया कि करीब 54 वर्ष पूर्व स्थापित इस महाविद्यालय में अब तक हजारों विद्यार्थी अध्ययन कर प्रशासनिक, शैक्षिक व अन्य सेवाओं व व्यापार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, लेकिन इस ऐतिहासिक व सांस्कृतिक नगर की ख्याति के अनुरूप सफलता के कीर्तिमान स्थापित करने के लिए पूर्व विद्यार्थियों का सक्रिय सहयोग जरूरी है। एडवोकेट रमेश सुथार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण राजकीय उच्च शिक्षण संस्थान अपने विकास में पिछड़ रहा है। हालांकि गत दो वर्षों से दानदाता परिवार ने महाविद्यालय के कायाकल्प का बीडा उठाया व करोड़ों रुपए व्यय कर जीर्णोद्धार करवाया। महाविद्यालय शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ की कमी से जूझ रहा हैं, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा हैं। एडवोकेट अशोकसिंह ओपावत ने एसोसिएशन का नामकरण जीके गोवाणी राजकीय महाविद्यालय पूर्व विद्यार्थी संस्था, भीनमाल करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार लिया गया। जिस पर आम सहमति से अधिवक्ता सत्यवान सिंह राजपुरोहित को अध्यक्ष, विक्रम चौधरी को सचिव, भंवरलाल पंवार को कोषाध्यक्ष, गुलाबसिंह व जोराराम विश्नोई को उपाध्यक्षए रमेश सुथार को विधि सलाहकार, तिलोकचंद जाट को सह सचिव व मीठालाल जांगिड को प्रवक्ता, डॉ. अरूणकुमार दवे, भगवानाराम बिश्नोई, श्रवणसिंह राव, सांवलसिंह राव, जामताराम पटेल, अशोकसिंह ओपावत, भरतसिंह भोजाणी, तलकाराम रांगी, दीपक परमार, राहुल गोस्वामी, रेवाचंद जांगिड व दिनेश कुमार को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो