scriptजालोर में ये टोल, जहां अधिकारी खुद मनमर्जी की दे रहे शह | This toll in Jalore, where the officers themselves are giving the city | Patrika News

जालोर में ये टोल, जहां अधिकारी खुद मनमर्जी की दे रहे शह

locationजालोरPublished: May 26, 2022 09:02:20 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

– क्षेत्र के मांडवला व सिराणा टोल का मामला

- क्षेत्र के मांडवला व सिराणा टोल का मामला

– क्षेत्र के मांडवला व सिराणा टोल का मामला

सायला. उपखण्ड क्षेत्र से महज 24 किमी दूर माण्डवला एवं 37 किमी दूर सिराणा गांव में स्टेट हाइवे पर पिछले कुछ सालों से टोल प्लाजा संचालित हो रहे है। दोनों टोल नाके नाम मात्र के है। यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नही है। इसके बावजूद यहां वाहनचालकों से पूरा टोल शुल्क वसूला जा रहा है। वाहन चालक टोल चुकाने के बावजूद टोल रोड पर मिलने वाली विभिन्न निर्धारित सुविधाओं से वंचित है। इसके बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारियों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसका खामियाजा यहां से गुजरने वाले वाहनचालकों को भुगतना पड़ता है। दरअसल टोल रोड पर शानदार रोड, डिवाइडर, लाइटिंग, संकेतक, एम्बुलेंस, क्रेन, चिकित्सा सुविधा, आपातकालीन फोन व पौधरोपण समेत अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। हालांकि स्टेट हाइवे टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस एवं पेट्रोलिंग गाड़ी तो है, लेकिन वो केवल दिखाने के लिए खड़ी की हुई है। ऐसे में इन टोल रोड से गुजरने वाले वाहनों को अधिकांश सुविधाएं नसीब नहीं हो पा रही है। इसके बावजूद वाहनचालक टोल टैक्स चुकाने को मजबूर है।
मांडवला टोल प्लाजा टू लेन, लेकिन एक ही चालू
मांडवला टोल प्लाजा टू लेन होने के बावजूद एक लेन पिछले कई समय से बंद पड़ी है। जिस पर सभी वाहनों को एक लेकर से ही गुजरना पड़ता है। जिससे कई बार टोल प्लाजा पर वाहनों की कतार लग जाती है। इसके बावजूद टोल प्लाजा संचालकों द्वारा दूसरी लेन शुरू नहीं की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि एक लेन फॉल्ट होने से बन्द कर रखी है।
दुर्घटनाओं में एम्बुलेंस अस्पतालों की

क्षेत्र में स्टेट हाइवे बनने के बाद कई बार सडक़ हादसे हुए है। लेकिन सडक़ हादसों में ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाता है। किसी भी दुर्घटना के दौरान टोल प्लाजा से एम्बुलेंस नही पहुंचती है। कई बार घायलों को निजी वाहनों की सहायता से अस्पताल ले जाया जाता है। ऐसे में टोल पर आवश्यक सुविधाओं के अभाव में वाहनचालकों से पूरा टोल वसूलकर चूना लगाया जा रहा है।
इनका कहना
टोल प्लाजा की एक लेन फॉल्ट के कारण बंद है, जिसे चार-पांच दिन में शुरू कर देंगे।
– उमेश शर्मा, टोल कर्मचारी।

पेट्रोलिंग नहीं हो पा रही है तो जल्द ही शुरू करवाएंगे। साथ ही जिन सुविधाओं का अभाव है उनको लेकर कार्य करवाया जाएगा।
– वीके जैन, एसई, पीडब्ल्यूडी विभाग, जालोर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो