पूर्व में इन्होंने किया था देहदान
पूर्व में लायंस क्लब जालोर द्वारा लालदास राकेश, सीता देवी सोलंकी, जबरमल सोलंकी, मोहनलाल बोहरा, उम्मेदराज सोलंकी भी देहदान कर चुके हैं। महिला की बात करें तो पवन कुमारी देहदान करने वाली दूसरी महिला है।
पूर्व में लायंस क्लब जालोर द्वारा लालदास राकेश, सीता देवी सोलंकी, जबरमल सोलंकी, मोहनलाल बोहरा, उम्मेदराज सोलंकी भी देहदान कर चुके हैं। महिला की बात करें तो पवन कुमारी देहदान करने वाली दूसरी महिला है।
ये भी करेंगे देहदान
लायंस क्लब के तत्वावधान में विरदीचंद माथुर, हनुमान प्रसाद परिहार, शांति देवी परिहार एवं ओमप्रकाश आचार्य ने भी देहदान की सहमति दी है। रोटरी क्लब की प्रेरणा से वैष्णव दंपति ने लिया देहदान का संकल्प
जालोर. क्लब अध्यक्ष तरुण सिद्धावत ने बताया कि रोटरी क्लब जालोर की प्रेरणा से देहदान प्रोजेक्ट के अंतर्गत जालौर निवासी घनश्याम वैष्णव व उनकी पत्नी गीता वैष्णव ने मृत्यु उपरांत अपनी देह को दान करने का संकल्प लेते हुए देहदान संबंधित स्वैच्छिक संकल्प पत्र रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को सुपुर्द किया। रोटरी क्लब जालौर के पूर्व अध्यक्ष एवं देहदान प्रोजेक्ट के चेयरमैन एडवोकेट महेंद्र मुणोत ने बताया कि रोटरी क्लब को जालोर निवासी घनश्याम वैष्णव व उनकी पत्नी गीता वैष्णव ने स्वेच्छा से शपथ पत्र प्रस्तुत कर अपने परिवार के सदस्यो की सहमति से मृत्यु उपरांत देहदान की सहमति दी एवं इस संबंध में संबंधित समस्त कार्रवाई व फॉर्म इत्यादि तैयार किए गए। संकल्प पत्र सुपुर्दगी के समय उनकी पुत्री भावना वैष्णव भी मौजूद थीं। मुणोत ने बताया कि शहर के लोगो मे देहदान को लेकर जागरूकता बढ़ रही हैं एवं इसको लेकर कई और भी नागरिक देहदान हेतु अपनी सहमति देने के लिए आगे आ रहे है।
क्लब के पूर्व सहायक प्रान्तपाल कानाराम परमार व डॉ. पवन ओझा ने बताया कि रोटरी क्लब को आज 2 संकल्प पत्र के साथ अभी तक आठ संकल्प पत्र प्राप्त हुए है, इससे पूर्व भी छह नागरिकों ने रोटरी क्लब की प्रेरणा से देहदान का संकल्प लिया था, जिसमें से दो की मृत्यु हो जाने से उनके देह को मेडीकल कॉलेज एवं एम्स जोधपुर को भिजवाई गई थी। देहदान में संकल्प कर्ता की मृत्यु उपरांत उनकी देह को मेडिकल स्टूडेंट्स के परीक्षण एवं शरीर विज्ञान की जानकारी के लिए उपलब्ध करवाया जाता है जिससे चिकित्सा संबंधी कई जानकारियां स्टूडेंट्स को प्राप्त होती है। रोटरी क्लब निरंतर रूप से समाज सेवा के ऐसे प्रकल्पों में कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संकल्पकर्ता घनश्याम जी वैष्णव व उनकी पत्नी गीता व परिवार सदस्य उनकी पुत्री भावना वैष्णव के साथ रोटरी अध्यक्ष तरुण सिद्धावत, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र मुणोत,पूर्व सहायक प्रान्तपाल कानाराम परमार व डॉ पवन ओझा उपस्थित थे। रोटरी क्लब द्वारा सहमतीकर्ता दंपति का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
लायंस क्लब के तत्वावधान में विरदीचंद माथुर, हनुमान प्रसाद परिहार, शांति देवी परिहार एवं ओमप्रकाश आचार्य ने भी देहदान की सहमति दी है। रोटरी क्लब की प्रेरणा से वैष्णव दंपति ने लिया देहदान का संकल्प
जालोर. क्लब अध्यक्ष तरुण सिद्धावत ने बताया कि रोटरी क्लब जालोर की प्रेरणा से देहदान प्रोजेक्ट के अंतर्गत जालौर निवासी घनश्याम वैष्णव व उनकी पत्नी गीता वैष्णव ने मृत्यु उपरांत अपनी देह को दान करने का संकल्प लेते हुए देहदान संबंधित स्वैच्छिक संकल्प पत्र रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को सुपुर्द किया। रोटरी क्लब जालौर के पूर्व अध्यक्ष एवं देहदान प्रोजेक्ट के चेयरमैन एडवोकेट महेंद्र मुणोत ने बताया कि रोटरी क्लब को जालोर निवासी घनश्याम वैष्णव व उनकी पत्नी गीता वैष्णव ने स्वेच्छा से शपथ पत्र प्रस्तुत कर अपने परिवार के सदस्यो की सहमति से मृत्यु उपरांत देहदान की सहमति दी एवं इस संबंध में संबंधित समस्त कार्रवाई व फॉर्म इत्यादि तैयार किए गए। संकल्प पत्र सुपुर्दगी के समय उनकी पुत्री भावना वैष्णव भी मौजूद थीं। मुणोत ने बताया कि शहर के लोगो मे देहदान को लेकर जागरूकता बढ़ रही हैं एवं इसको लेकर कई और भी नागरिक देहदान हेतु अपनी सहमति देने के लिए आगे आ रहे है।
क्लब के पूर्व सहायक प्रान्तपाल कानाराम परमार व डॉ. पवन ओझा ने बताया कि रोटरी क्लब को आज 2 संकल्प पत्र के साथ अभी तक आठ संकल्प पत्र प्राप्त हुए है, इससे पूर्व भी छह नागरिकों ने रोटरी क्लब की प्रेरणा से देहदान का संकल्प लिया था, जिसमें से दो की मृत्यु हो जाने से उनके देह को मेडीकल कॉलेज एवं एम्स जोधपुर को भिजवाई गई थी। देहदान में संकल्प कर्ता की मृत्यु उपरांत उनकी देह को मेडिकल स्टूडेंट्स के परीक्षण एवं शरीर विज्ञान की जानकारी के लिए उपलब्ध करवाया जाता है जिससे चिकित्सा संबंधी कई जानकारियां स्टूडेंट्स को प्राप्त होती है। रोटरी क्लब निरंतर रूप से समाज सेवा के ऐसे प्रकल्पों में कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संकल्पकर्ता घनश्याम जी वैष्णव व उनकी पत्नी गीता व परिवार सदस्य उनकी पुत्री भावना वैष्णव के साथ रोटरी अध्यक्ष तरुण सिद्धावत, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र मुणोत,पूर्व सहायक प्रान्तपाल कानाराम परमार व डॉ पवन ओझा उपस्थित थे। रोटरी क्लब द्वारा सहमतीकर्ता दंपति का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।